
चुनाव का समय आते ही एक बार फिर भीमनाम आतंकियों का जिला में आतंक, कांवरियों के साथ किये मारपीट कई कांवरिया घायल
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Aug 11, 2025
- 351 views
शिव शंकर पर नहीं भीम को जल चढ़ाओ बातों को लेकर भड़का विवाद, कांवरियों सहित सामाजिक कार्यकर्ताओं का आरोप,
चार आतंकी गिरफ्तार
कैमूर-- जिला के चांद प्रखंड के सिहोरिया गांव में रविवार देर शाम एक बार फिर भीमनाम आतंकियों का दिखा आतंक कांवरियों के साथ किया मारपीट, शंकर पर नहीं भीम को जल चढ़ाओं बातें को लेकर भड़का विवाद, कांवरियों सहित सामाजिक कार्यकर्ताओं का आरोप। आपको बताते चलें कि भारी संख्या में शिव भक्तों द्वारा प्रतिवर्ष भाद्रपद मास प्रथम सोमवार को, चांद प्रखंड क्षेत्र के अमांव गांव स्थित प्राचीन शिव मंदिर में कांवरियों द्वारा जलाभिषेक किया जाता हैं। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रविवार से ही जिला के अनेकों गांवों से कांवर में जल भर कांवरियों द्वारा यात्रा आरंभ किया गया था। अमांव गांव स्थित प्राचीन शिव मंदिर में सिहोरिया गांव होकर ही जाया जाता है।कांवरियों का आरोप है कि हमलोग जैसे ही सिहोरिया गांव पहुंचे कुछ लोगों ने रास्ता रोक लिया, और कहा की शंकर को जल मत चढ़ाओ डॉ. भीमराव अंबेडकर को जल चढ़ाओ, जिन बातों को लेकर विवाद हो गया। दर्जनों की संख्या में जूटे आतंकियों ने कांवरियों पर हमला कर दिया,जिस घटना में कई कांवरिया घायल हो गए। जिसे देख पीछे से आ रहे कांवरियों की जत्था ने बदमाशों को पकड़ने हेतु सिहोरिया गांव को घेर लिया, जिसके बाद भीमनाम आतंकियों के समर्थक तथाकथित दलित ग्रामीणों व कांवरियों के बीच भी झड़प होने लगा। जिसकी सूचना मिलते ही थाना प्रशासन द्वारा मौके पर पहुंच एक आतंकी को पकड़ा गया कांवरियों की संख्या में इजाफा होते ही कांवरियों ने प्रशासन से मुक्त कर आतंकि को पीटना शुरू किया, जैसे तैसे प्रशासन द्वारा आतंकी को बचाते हुए अन्यत्र जगह पहुंचाया गया। कांवरियों ने प्रशासन द्वारा आतंकी को भगाने का आरोप लगाते हुए, प्रशासन की गाड़ी को गड्ढे में धक्का दिया। घटना की सूचना मिलते ही हिन्दू समाज पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष बिहार सह सामाजिक कार्यकर्ता उत्तम पटेल की अगुवाई में सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कांवरियों की समर्थन में धरौली पथ को जाम कर दिया
जिससे यातायात बाधित हो गया। जाम की सूचना पर पुलिस अधीक्षक कैमूर, अनुमंडल पदाधिकारी भभुआं समेत वरीय पदाधिकारी व कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस अधिकारियों ने आक्रोशित लोगों को शांत कराया और दोषियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई का आश्वासन दिया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आतंकियों को गिरफ्तार किया। घायलों का इलाज चल रहा है।पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है। उन्होंने लोगों से किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति बनाए रखने की अपील की है।
चुनाव से पहले अक्सर भीमनाम आतंकी मचाते हैं आतंक
यदि सचमुच देखा जाए तो कुछ वर्षों से चुनाव का समय आते ही तथाकथित दलितों के नाम पर जिला में भीमनाम आतंकी(ईसाई धर्मावलंबी) आतंक मचाने के लिए सक्रिय हो जाते हैं। विगत लोकसभा चुनाव से पहले जून 2023 में जिला के नुआंव प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मुखरांव गांव में, भीमनाम आतंकियों द्वारा जय भीम का नारा लगाते हुए मुखरांव गांव स्थित प्राचीन विश्वकर्मा मंदिर व हनुमान मंदिर क्षतिग्रस्त किया गया था,तो अगस्त 2023 में जिला के मोहनियां प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 30 स्थित मुजान गेट पर सनातन धर्म के आराध्यों के प्रति गंदे शब्दों का उल्लेख किया गया था,जिस वजह से दोनों पक्षों में कुछ समय तक काफी तनाव रहा। जिसके बाद उपरोक्त दोनों घटनाओं में परशुराम सेना, राष्ट्रीय सवर्ण समाज संघ सहित अन्य सामाजिक संगठनों के द्वारा प्रशासन की सहयोग से शांति व्यवस्था कायम किया गया। तभी से अभी तक शांति कायम था पर लगता है की विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही, भीमनाम आतंकी पुनः एक बार सक्रीय हो रहे हैं, जबकि बिल्कुल सही रूप से देखा जाए तो इन्हें डॉक्टर भीमराव अंबेडकर से कोई लेना देना है और ना ही संविधान से पर अम्बेडकर के नाम पर समाज में द्वेष फैलाना और आतंक मचाना ही ये परम कर्तव्य समझते हैं।जब ये पकड़े जाते हैं तो तथाकथित दलित के नाम पर छुट पा जाते हैं, जबकि मात्र जातिगत आरक्षण का लाभ लेने के लिए दलित का प्रमाण पत्र लिए घुमते है, ये दलित नहीं हो सकते क्योंकि दलित आतंक मचाने वाला नहीं हो सकता ना ही सनातन धर्म के आराध्यों के प्रति गलत विचार रख सकता है।प्रशासन को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है ऐसे आतंक की घटनाओं में राजनीतिक पार्टियों की संलिप्तता से इंकार नहीं किया जा सकता।
रिपोर्टर