भिवंडी में ‘जहर कांड’ का पर्दाफाश, रोज बह रहा था 20 टन खतरनाक केमिकल

6 से अधिक आरोपियों पर केस, पुलिस ने बरामद किया लाखों का ज्वलनशील रसायन


भिवंडी। ठाणे खंडणी विरोधी पथक और अपराध शाखा, ठाणे शहर पुलिस ने भिवंडी में एक सनसनीखेज कार्रवाई कर पर्यावरण को तबाह करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने 6 से अधिक आरोपियों के खिलाफ नारपोली थाने में केस दर्ज किया है, जो मनपा क्षेत्र के नाले में रोजाना 20 टन तक खतरनाक केमिकल बहा रहे थे। बरामद रसायन और टैंकरों की कीमत 10.72 लाख रुपये से अधिक आंकी गई है।

पुलिस के मुताबिक, जब्त रसायन Calcium Hypo Chlorite Solution (Bleach Liquid) अत्यंत ज्वलनशील और जहरीला है। पानी में मिलते ही यह गंभीर पर्यावरणीय संकट पैदा कर सकता है। 10 अगस्त को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने नारपोली के मावजी कंपाउंड, श्रीकार डाइंग के सामने, डंपिंग ग्राउंड के पास छापा मारा। मौके पर कई बड़े टैंकर, मशीनरी और अन्य सामग्री मिले, जिनमें खतरनाक रसायन भरा था। अन्य टैंकरों में भी इसी तरह का केमिकल मौजूद था। केमिकल को छिपाने के लिए डीजल भरने की पर्चियां भी बरामद की गईं।

पुलिस ने इस मामले में मनोज कुमार ह्रदय नारायण भारती (42), छोटे मोहम्मद शफीक अहमद मंसूरी (40), सिद्धू नारायण काटे, डोडिया केमिकल्स टैक्स प्रा. लि., अजीज अहमद और अन्य के खिलाफ अपराध क्रमांक 1026/2025  भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 279, 280, 3(5) के साथ पर्यावरण संरक्षण अधिनियम और खतरनाक रसायन नियमों के तहत मामला दर्ज किया है। सूत्रों के मुताबिक, वाडा स्थित एक केमिकल कंपनी इस जहरीले केमिकल को अंबरनाथ की कंपनी में शुद्धिकरण के लिए भेजती है। लेकिन भिवंडी में कुछ सफेदपोश नेताओं की शह पर इस अवैध धंधे को पिछले कई सालों से अंजाम दिया जा रहा था। अब तक इस पर कोई बड़ी कार्रवाई नहीं हुई थी, लेकिन पहली बार पुलिस ने जाल बिछाकर इस गोरखधंधे पर शिकंजा कसा है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि अवैध केमिकल का स्रोत कहां से था और नाले में बहाने के पीछे असली वजह क्या थी। साथ ही, भंडारण और परिवहन से जुड़े अन्य आरोपियों पर भी जल्द कार्रवाई होगी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट