सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ द्वारा भव्य रक्तदान शिविर एवं कैंसर जागरूकता अभियान का आयोजन

डॉ. प्रवीण वाजपेई के जन्मदिन पर मुंबई, पुणे, नागपुर, भुसावल, सोलापुर मंडलों में हुआ आयोजन


मुंबई। सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ (CRMS) के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण वाजपेई के जन्मदिन के अवसर पर उनके निर्देशानुसार मध्य रेलवे के पांचों मंडलों — मुंबई, पुणे, नागपुर, भुसावल और सोलापुर में भव्य रक्तदान शिविर एवं कैंसर जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कुल 619 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। आयोजन का उद्देश्य महाराष्ट्र में चल रही रक्त की कमी को दूर करने में सहयोग देना रहा।

मुंबई मंडल

मुंबई मंडल अध्यक्ष विवेक सिसोदिया, सचिव संजीव दुबे, और राजकुमार के संयुक्त प्रयासों से यहां 160 यूनिट रक्त का संकलन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कर्मचारियों और पदाधिकारियों ने भाग लिया। राज्य रक्त संक्रमण परिषद (SBTC) के निदेशक डॉ. पुरुषोत्तम पुरी ने शिविर में उपस्थिति दर्ज करवाई और इसे एक प्रेरणादायी प्रयास बताया।

पुणे मंडल

अध्यक्ष एस.पी. सिंह और सचिव सुनील मिश्रा के नेतृत्व में पुणे और मिरज क्षेत्रों में आयोजित शिविरों में कुल 203 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। कैंसर के प्रति जन-जागरूकता फैलाने के लिए भी विशेष सत्र आयोजित किए गए।

भुसावल मंडल

भुसावल मंडल में रक्तदान शिविर के साथ-साथ वृक्षारोपण का भी आयोजन किया गया। मुख्यालय उपाध्यक्ष वी.के. समाधिया, सचिव किशोर खोलते, मंडल अध्यक्ष मोहम्मद इरफान, सचिव एस.बी. पाटिल, समन्वयक ए.के. तिवारी, हरीश तिवारी, सुंदरम झा समेत कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे। यहाँ 156 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।

महावीर इंटरनेशनल ट्रस्ट का सराहनीय सहयोग

इस पुण्यकार्य में महावीर इंटरनेशनल ट्रस्ट ने सक्रिय भूमिका निभाई। ट्रस्ट के अध्यक्ष धनश्याम मोदी एवं अन्य पदाधिकारियों ने स्वयं उपस्थित रहकर शिविर को सफल बनाया। मोदी ने डॉ. प्रवीण वाजपेई को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा, "आपका यह कार्य समाज के लिए अत्यंत प्रेरणादायी है। हम सभी ट्रस्टी भविष्य में भी आपके साथ रहकर इस मिशन को आगे बढ़ाएंगे।"

मुख्यालय दादर में भव्य आयोजन

मुख्यालय दादर में भी CRMS पदाधिकारियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर अध्यक्ष डॉ. वाजपेई का स्वागत किया। कोषाध्यक्ष आर.जे. सिंह, कार्यालय की कर्मचारी श्रीमती राजश्री परब, श्रीमती लक्ष्मी पनिकर समेत अनेक सदस्यों ने जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।

JJ महानगर रक्त पेठ की वरिष्ठ अधिकारी नीता डांगे ने कहा, "CRMS अध्यक्ष जब भी जरूरत होती है, तत्परता से रक्तदान शिविर आयोजित कर समाज में अद्वितीय उदाहरण पेश करते हैं।" उन्होंने आयोजन की निरंतरता को समाज हित में आवश्यक बताया।

अन्य प्रमुख उपस्थित पदाधिकारी

शिविर में कार्यकारी अध्यक्ष वी.के. सावंत, महासचिव अनिल दुबे, कोषाध्यक्ष रामगोपाल निम्बालकर, संयुक्त महासचिव धर्मेश कर्दम, एम.वाई. खान, अमीर खान, महिला अध्यक्ष शिल्पा पालव, श्रीमती दोशी, युवा अध्यक्ष गणेश मीना, राजेन्द्र गुजरे, मतलूब सिद्दीकी, धुरंधर, मनतोष मिश्रा सहित कई वरिष्ठ एवं युवा पदाधिकारी शामिल रहे।

शिविर की सफलता में सभी शाखाओं का योगदान

मंडल संगठक शांताराम गागुर्डे, दिनेश भमोडे सहित CRMS की सभी शाखाओं के अध्यक्ष, सचिव एवं कार्यकर्ताओं ने इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अंत में अध्यक्ष डॉ. प्रवीण वाजपेई ने उपस्थित सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और ट्रस्ट पदाधिकारियों का हृदय से धन्यवाद करते हुए कहा, "CRMS के जांबाज सिपाही जब भी जरूरत होगी, रक्त की कमी को दूर करने में अग्रणी रहेंगे। यह एक संकल्प है जिसे हम पूरा करेंगे। इस महत्वपूर्ण आयोजन की जानकारी जोनल मीडिया सलाहकार आर.बी. चतुर्वेदी ने दी है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट