भिवंडी में शिवसेना के नए पदाधिकारियों की नियुक्ति

जिला प्रमुख और वरिष्ठ नेताओं ने सौंपी जिम्मेदारी


भिवंडी। शिवसेना (उबाटा) शहर शाखा, अजयनगर, भिवंडी में रविवार को अंजुरफाटा शिवाजी नगर, बालाजी नगर भंडारी कंपाउंड और अंजुरफाटा ओसवाल नगर क्षेत्र के पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई। इस अवसर पर संतोष भिमराव हकारे को उपशहर प्रमुख, जबकि कुमार जाधव और जयचंद गुप्ता को गट प्रमुख पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। नियुक्ति पत्र शिवसेना भिवंडी जिला प्रमुख मनोज गगे और वरिष्ठ शिवसैनिक नारायण कचवे के हस्ते प्रदान किए गए। कार्यक्रम में सचिव नितेश दांडेकर, विभाग प्रमुख कुमार श्रीराम, अंकुश चव्हाण, नितीन काठवले, सुधीर नांदुरडीकर, शंकर खामकर, विनोद जव्हेरी, गणेश घोसके, हर्षल राऊत, केदार शिंगासणे, विकास पारेकर, रेकांत बागल, मनीष गिरी, नरेश शिवदे सहित बड़ी संख्या में शिवसैनिक और पदाधिकारी मौजूद रहे। सभी ने नव-नियुक्त पदाधिकारियों को आगे की कार्ययात्रा के लिए शुभकामनाएं दीं।कार्यक्रम के दौरान पश्चिम सचिव नितेश दांडेकर का 52वां जन्मदिन भी उत्साहपूर्वक मनाया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट