
नाबालिग लड़की से जबरन छेड़छाड़, POCSO एक्ट के तहत मामला दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jul 13, 2025
- 195 views
भिवंडी। भिवंडी शहर के नारपोली पुलिस स्टेशन सीमा अंर्तगत एक नाबालिग लड़की के साथ जबरन छेड़छाड़ का गंभीर मामला सामने आया है। यह घटना शाम साढ़े सात बजे के करीब करीब स्लम क्षेत्र में घटित हुई, जब उसके घर के पास रहने वाले रजी अहमद लाल मोहम्मद शेख नामक युवक उसे दुकान से गुटखा लाने के लिए अपने घर पर बुलाया। इस दरमियान जब लड़की उसकी घर में गई तो आरोपी युवक ने उसे जबरन घर में खींच लिया और उसके साथ गलत हरकतें करना शुरू कर दिया। विरोध करने पर आरोपी ने लड़की को जमीन पर गिराकर उसका मुंह दबा दिया और धमकी दी कि यदि उसने किसी को बताया, तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। पीड़िता की माॅ ने इसकी शिकायत नारपोली पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई है। नारपोली पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 74 और पॉक्सो (POCSO) अधिनियम 2012 की धारा 8,12 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। वही आरोपी युवक घर से लापता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
रिपोर्टर