
बोड़ा में त्रिलोक सेवा समिति एवं एमपी एग्रो राजगढ़ कार्यालय का भव्य शुभारंभ कार्यक्रम में बॉलीवुड अभिनेता चंकी पांडे ने की शिरकत
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Aug 05, 2025
- 465 views
बोड़ा :- राजगढ़ जिले के बोड़ा नगर में सामाजिक समर्पण और सेवा भाव से प्रेरित त्रिलोक सेवा समिति एवं एमपी एग्रो राजगढ़ के नवीन कार्यालय का उद्घाटन भव्य समारोह के साथ संपन्न हुआ। इस ऐतिहासिक अवसर पर विशेष रूप से आमंत्रित बॉलीवुड अभिनेता श्री चंकी पांडे ने फीता काटकर कार्यालय का विधिवत शुभारंभ किया।कार्यक्रम का शुभारंभ होते ही नगर में उल्लास का माहौल बना रहा। ढोल-ढमाकों, आतिशबाजियों और गुलाब की पंखुड़ियों से की गई पुष्पवर्षा ने अतिथि अभिनेताओं के स्वागत को अद्वितीय बना दिया। हजारों की संख्या में नगरवासी और अभिनेता के प्रशंसक इस समारोह में शामिल हुए।मंचासीन प्रमुख अतिथि मुख्य अतिथि:श्री चंकी पांडे, प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेताविशिष्ट अतिथि:श्री जितेन्द्र धाकड़, अध्यक्ष, पैरास्पोर्ट्स एसोसिएशन, इंदौरपं. पियूष शास्त्री, पूज्य पुजारी, श्री खजराना गणेश मंदिर, इंदौरपूर्व विधायक श्री धूल सिंह यादव, वरिष्ठ समाजसेवीश्री गोविंद यादव, आयोजन प्रमुख श्री दिनेश यादव सभी मंचासीन अतिथियों का शाल व श्रीमद्भगवद्गीता भेंटकर गर्मजोशी से सम्मान किया गया।
सम्मान समारोह
कार्यक्रम के दौरान सेवा समितियों, ग्राम पंचायतों, जनप्रतिनिधियों एवं मीडियाकर्मियों को भी विशेष सम्मान से नवाज़ा गया।
सम्मानित पंचायत प्रतिनिधि:
लसूड़ल्या जागीर: श्री मनोज बैरागी
बड़बेली: श्री जगदीश लववंशी
डामड़िया: श्री सुजान सिंह रुहेला
चोयत्रा: श्री मोहर सिंह
पिपलिया रसोड़ा: श्री चंपाराम नायक
मंडावर: श्री सुनील यादव
सम्मानित सेवा संस्थाएं:
राधा कृष्ण सेवा समिति, पनवाड़ी
श्री बालाजी सेवा समिति, कनरदी
नर्मदा सेवा समिति
इन संस्थाओं के अध्यक्ष व सचिवों को स्वयं अभिनेता श्री चंकी पांडे द्वारा शॉल और गीता भेंटकर सम्मानित किया गया।
विशेष सम्मान:
ठेकेदार श्री लाड सिंह जी को उनके सामाजिक योगदान हेतु मंच पर अभिनेता द्वारा विशेष सम्मान प्रदान किया गया।
चंकी पांडे का प्रेरणादायी संबोधन:
श्री चंकी पांडे ने अपने प्रेरक संबोधन में समाजसेवा, पर्यावरण संरक्षण, युवाओं की ऊर्जा व योगदान पर विशेष बल दिया। उन्होंने मंच से कहा कि—"बोड़ा के पेड़-पौधे बहुत सुंदर हैं, मैं इन्हें मुंबई ले जाकर अपने घर में लगाऊंगा। और यहाँ जो सोलर लैंप लगे हैं, ऐसे दो लैंप मैं अपने घर भी लगवाऊंगा।"उनकी यह बात सुनकर उपस्थित जनता भावविभोर हो उठी।
कला प्रदर्शन और भव्य स्वागत
कार्यक्रम में चिंकी पांडे ने अपनी कला का मंच पर प्रदर्शन कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। तनवी मेरीज गार्डन, पचोर रोड स्थित कार्यक्रम स्थल पर एलआईसी से सेवानिवृत्त वरिष्ठ समाजसेवी श्री धूल सिंह यादव व उनके सुपुत्र आयोजन प्रमुख श्री गोविंद यादव के पूरे परिवार द्वारा अभिनेता का आत्मीय स्वागत-सत्कार किया गया।कार्यक्रम के पश्चात उपस्थित सभी दर्शकों को स्वल्पाहार भी कराया गया। समारोह में हजारों की संख्या में दर्शक व फैन उपस्थित रहे।
समापन व संचालन
समारोह का कुशल संचालन श्री दिनेश बड़गोता एवं पुलकित पचिसिया द्वारा किया गया।अंत में श्री जितेंद्र शर्मा ने सभी अतिथियों, मीडिया प्रतिनिधियों, आम नागरिकों और आयोजन से जुड़े सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।यह आयोजन न केवल बोड़ा नगर के लिए गौरव का क्षण था, बल्कि यह क्षेत्र में सामाजिक सेवा, समर्पण और विकासशील सोच की दिशा में एक प्रेरणास्पद पहल सिद्ध हुआ।
"माँ चामुंडा का आशीर्वाद हम सभी पर बना रहे।"
इस अवसर पर बड़ी संख्या में दर्शक, समाज सेवी, गणमान्य नागरिक, युवा और बड़ी संख्या में त्रिलोक सेवा समिति राजगढ़ एमपी एग्रो राजगढ़ और पेरा स्पोर्ट्स एसोसियन शाजापुर और राजगढ़ के सभी सदस्य और पदाधिकारी मौजूद थे।
रिपोर्टर