
शाजापुर में शहीद मोहित सेन को दी अंतिम विदाई आखरी बार बहनों ने भाई की कलाई पर बांधी राखी
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Aug 09, 2025
- 575 views
शाजापुर । शाजापुर के अकोदिया में शहीद मोहित सेन को अंतिम विदाई दी गई। मोहित सेन मणिपुर में तैनात सीआरपीएफ जवान थे, वे ड्यूटी के दौरान एक्सीडेंट में शहीद हो गए। शनिवार को उनकी पार्थिव देह शाजापुर के रानीबडोद लाई गई, जहां पूरे शहर ने उन्हें श्रद्धांजलि दी शहीद भाई को देखते ही बहनें बिलख उठीं। उन्होंने भाई की कलाई पर राखी बांधी। रक्षाबंधन के पर्व पर पूरे शहर में शोक की लहर है। बहनों ने रोते हुए बताया कि मोहित भैया बहुत अच्छे थे और हमेशा उनके लिए कुछ न कुछ लेकर आते थे। शहीद की अंतिम यात्रा निकाली गई, जिसमें पूरा शहर उमड़ पड़ा। लोग बाइक पर तिरंगा हाथ में लेकर देश भक्ति के गीतों के साथ चले। यात्रा शहीद के निवास ग्राम रानी बड़ोद पहुंची, जहां गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम विदाई दी गई। मुक्ति धाम पर 120 बटालियन के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर के साथ शहीद को सलामी दी। इस दौरान विधायक घनश्याम चंद्रवंशी, जिला पंचायत अध्यक्ष शाजापुर और पूर्व सैनिकों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। विधायक घनश्याम चंद्रवंशी ने घोषणा की कि स्थानीय हाई स्कूल का नाम शहीद मोहित सेन के नाम पर रखा जाएगा। शहीद की स्मृति में एक स्मारक का निर्माण भी किया जाएगा। शहीद की मां को 2 दिन तक हादसे के बारे में नहीं बताया गया। जब बेटे की पार्थिव देह घर पहुंची तो मां बेसुध हो गईं। मां लगातार यही पूछ रही थी- मेरे अंकित को क्या हुआ, अब नहीं आएगा क्या। राखी तो बनवा लेता। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
रिपोर्टर