
दहेज के लिए पत्नी को किया प्रताड़ित, फिर घर से निकाला
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jul 13, 2025
- 92 views
भिवंडी। भिवंड के शांतिनगर क्षेत्र में एक 23 वर्षीय महिला को दहेज के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने तथा बाद में घर से निकालने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने शांतिनगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके आधार पर पुलिस ने पति सहित ससुराल पक्ष के अन्य तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। शिकायत के अनुसार, शांतिनगर सब्जी मार्केट के पास रहने वाली पीड़िता की शादी अंधेरी की रहने वाली मूसा अब्दुल रज्जाक सय्यद से हुई थी। शादी के बाद कुछ समय तक सब कुछ सामान्य रहा, लेकिन बाद में पति, सास और अन्य परिजनों ने दहेज के लिए उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि आरोपी पति व उसके परिजन लगातार शारीरिक और मानसिक रूप से उसे प्रताड़ित करते रहे और उस पर दहेज लाने का दबाव डालते रहे। जब पीड़िता ने इसका विरोध किया, तो उसे उसके मायके भेज दिया गया और ससुराल वालों ने दोबारा घर आने से मना कर दिया और उसकी ढाई साल की लड़की को उससे छीन लिया।यह घटना वर्ष 2021 से लेकर अब तक अंधेरी पश्चिम, मुंबई के विशाल बिल्डिंग, कामा रोड़ इलाके स्थित घर में घटित हुईं। शांतिनगर पुलिस ने आरोपी पति मूसा सय्यद, सास रहीसा सय्यद और ननंद जोया सय्यद व नजमा सय्यद के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।
रिपोर्टर