विद्यार्थियों को बांटी गई 500 नोटबुक

जन कल्याण चैरिटेबल ट्रस्ट और अटल सेवा फाउंडेशन की पहल


भिवंडी। भिवंडी पश्चिम विधानसभा के विधायक महेश चौघुले के छोटे भाई परेश (राजू) चौघुले के जन्मदिन के अवसर पर जन कल्याण चैरिटेबल ट्रस्ट और अटल सेवा फाउंडेशन की ओर से विद्यार्थियों को 500 नोटबुक वितरित की गईं। इस आयोजन में लक्ष्मण यादव का विशेष सहयोग रहा।

कार्यक्रम भिवंडी महानगरपालिका स्कूल क्रमांक 77, शिवाजी नगर, अंजूरफाटा में आयोजित किया गया था। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों को शैक्षणिक सामग्री उपलब्ध कराकर उनके अध्ययन में सहयोग देना था। कार्यक्रम का नियोजन समीर शैख ने किया।इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण, ट्रस्ट के ट्रस्टी मंगेश यादव, विनोद यनागंदला, फाउंडेशन के संस्थापक नंदन गुप्ता, ट्रस्ट सदस्य पी.डी. यादव, मुकेश चौबे, अर्जुन सब्बानी, धीरेंद्र पाल, मनीश यादव, सोनू पासी, अजय यादव, पवन यादव, मंजुलता दुबे, पूनम देवी, भाजपा महासचिव भरत भाटी, प्रतिक हरिया, सतीश भाई, मधुकर जाधव सहित स्थानीय गणमान्य नागरिक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।बच्चों ने नई नोटबुक पाकर खुशी जताई और आयोजकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट