
ग्यारह वर्षीय लापता बालक की शव नदी के झाड़ी से बरामद
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Aug 10, 2025
- 39 views
रोहतास। जिले के कोचस थाना क्षेत्र के कुछिला गांव के स्थित करगहर रजवाहा नहर में डूबकर लापता हुए 11 वर्षीय बालक के शव को रविवार की सुबह आठ बजे कठौरा बहुआरा गांव के समीप से बरामद किया गया है। इसकी जानकारी कछला पंचायत के मुखिया दामोदर सिंह ने दी। आपको बता दे कि दिनारा थाना क्षेत्र के पीथनी गांव के श्याम सुंदर मुसहर का 11 वर्षीय पुत्र शंभू कुमार अपने मां के साथ रक्षाबंधन पर कुछिला गांव अपने नाना भरथरी मुसहर के घर आया था, जहां रक्षाबंधन के दिन शनिवार के दोपहर अपने बच्चों के टोली के साथ नहर के तरफ खेलने गया, खेलते खेलते नहर के किनारे पहुंचा जहां बालक का पैर फिसल अनियंत्रित हो नहर के गहरे पानी में चला गया, इसकी जानकारी बच्चों ने परिजनों को दिया जहां काफी खोजबीन की गई लेकिन कहीं पता नही चला।वही रविवार की सुबह कठौरा तथा बहुआरा गांव के लोग टहलने के लिए नहर की तरफ गए तो देखा कि एक बालक का शव झाड़ी में फंसा हुआ है, बालक के शव मिलने की खबर आस पास के गांव मे आग की तरह फैल गई और भारी संख्या मे भीड़ इकट्ठा हो गया, इसकी जानकारी पीड़ित परिवार को मिली जहां पीड़ित परिवार ने नहर से अपने बच्चे का पहचान किया और झाड़ी से बाहर निकल घर ले गए। बालक के शव घर पहुंचते ही परिवार मे चीत्कार मच गया। शव मिलने की जानकारी पीड़ित परिवार के द्वारा कोचस थाने को दे दी गई है।
रिपोर्टर