
कैट कु पिता कैटी बोस के आवेदन पर प्राथमिकी
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Aug 10, 2025
- 18 views
रोहतास। जिले के नासरीगंज आरटीपीएस कार्यालय में कैट कुमार, पिता कैटी बॉस के नाम के साथ निवास प्रमाणपत्र बनाने के लिए ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुआ है। इस आवदेन पर आवेदक के फोटो के रूप में बिल्ली का फोटो दिया गया है। आवेदक का ईमेल आईडी ashutoshkumarsoni4321@gmail.com है। दिए गए आवदेन में आवेदक का नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जगह तथा चित्र गलत ढंग से एवं फर्जी प्रस्तुत किया गया है। आवेदक के इस कृत्य से सरकारी कार्य में बाधा पहुंचा है। सरकारी व्यवस्था के प्रति षडयंत्र कर जनता के बीच छवि धूमिल करने का प्रयास किया गया है। इस संबंध में राजस्व कर्मचारी, अंचल कार्यालय, नासरीगंज द्वारा उक्त आवेदक(मोबाइल नंबर) के विरुद्ध सरकारी कार्य में बाधा डालने, षड्यंत्र कर सरकारी व्यवस्था की छवि को धूमिल करने, ऑनलाइन प्रौद्योगिकी को विकृत कर प्रयोग करने के लिए नासरीगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाया गया है। जिला पदाधिकारी उदिता सिंह, रोहतास ने साफ कहा कि ऐसे कृत्य करने वाले पर सख्त कार्रवाई की जायेगी।
रिपोर्टर