
तीनबत्ती सब्जी मार्केट में अतिक्रमण का बोलबाला, प्रशासन मौन !
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Aug 10, 2025
- 143 views
सड़क पर पसरे ठेले और स्टॉल से बढ़ा जाम
दुकानदारों ने छोड़ी दुकानें, आमजन को हो रही भारी परेशानी
भिवंडी। शहर की एकमात्र अधिकृत सब्जी बाजार तीनबत्ती सब्जी मार्केट इन दिनों अराजकता और अव्यवस्था का केंद्र बन चुकी है,फुटपाथ और मुख्य सड़क पर पसरे ठेले तथा स्टॉल ने न केवल बाजार की मूल संरचना को बिगाड़ दिया है, बल्कि यातायात व्यवस्था को भी पूरी तरह से चरमरा दिया है। शहर विकास विभाग अंतर्गत नियुक्त प्रभारी अधिकारी अरविंद घुगरे की नियुक्ति के बाद से ही स्थिति बिगड़ती चली गई है। जानकारी के अनुसार, बाजार में सब्जी विक्रेताओं को पूर्व आयुक्त के कार्यकाल में स्पष्ट निर्देश दिए गए थे कि वे केवल अपनी अधिकृत दुकानों में ही बैठकर व्यापार करें। इससे न केवल बाजार की सड़कें खाली रहती थीं, बल्कि नागरिकों को भी सुगमता से आवागमन होता था। परंतु अब हालात बिल्कुल विपरीत हो चुके हैं। अधिकतर विक्रेताओं ने अपनी दुकानें छोड़ सड़क के बीच ठेले लगाना शुरू कर दिया है। इसका सीधा असर बाजार में यातायात पर पड़ रहा है। रोजाना यहां ऑटो रिक्शा, दोपहिया वाहन और पैदल चलने वालों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। कई बार स्कूल जाने वाले बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं को बाजार के अंदर जाम में फंसे देखा गया है।
स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि जब दुकानदारों को नियमों का पालन करने को कहा जाता है तो वे बहस और झगड़े पर उतर आते हैं। इससे बाजार में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। नागरिकों का कहना है कि यदि समय रहते प्रशासन ने हस्तक्षेप नहीं किया, तो स्थिति और भी भयावह हो सकती है। बाजार में व्याप्त अतिक्रमण से न केवल व्यापार प्रभावित हो रहा है, बल्कि नागरिकों की सुरक्षा और सुविधा भी खतरे में पड़ रही है। स्थानीय लोगों ने मनपा प्रशासन से मांग की है कि तीनबत्ती सब्जी मार्केट में तत्काल अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाए तथा सड़क को मूल स्थिति में लाकर बाजार में सुचारु व्यवस्था बहाल की जाए। फिलहाल, मनपा प्रशासन की चुप्पी और संबंधित अधिकारियों की निष्क्रियता को लेकर शहरवासियों में नाराज़गी बढ़ती जा रही है।
रिपोर्टर