
नहर की पानी लगातार सड़क पर लगने से ग्रामीण परेशान आवागमन बाधित
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Jul 31, 2025
- 116 views
कैमूर-- जिला के कुदरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भदौला पंचायत के भदौला गांव से निकासी की मुख्य सड़क पर नहर की पानी लगातार लगने से ग्रामीण परेशान आवागमन बाधित। वार्ड सदस्य सह पैक्स सदस्य राकेश कुमार उर्फ मन्नु सिंह सहित दर्जनों ग्रामीणों द्वारा बताया गया, कि इस गांव से जिला मुख्यालय, प्रखंड मुख्यालय सहित किसी भी जगह जाने का यही मुख्य मार्ग है, पर जैसे ही वर्षात का समय आता है गांव की छोटी नहर का पानी सड़क पर लग जाता है। इतना ही नहीं थोड़ा सा पानी भी होता है तो नहर का पानी तेज रफ्तार में सड़क पर चलने लगता है। जिसके वजह से इस गांव का संपर्क जिला मुख्यालय, प्रखंड मुख्यालय सहित अनेकों गांवों से कट जाता है। छात्र छात्राओं को पढ़ने जाने में भी लगातार समस्याओं का सामना करना पड़ता है, बच्चे, बुजुर्ग, महिलाओं सहित, छात्र छात्राएं पानी में गिर जाते हैं। अनेकों बार संबंधित पदाधिकारीयों से भी गुहार लगाया जा चुका है पर किसी के द्वारा भी इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। प्रखंड सहित जिला के अधिकारियों से आग्रह है की इस ओर ध्यान दिया जाए, जिससे की छात्र छात्राओं सहित ग्रामीणों को किसी अनहोनी से बचाया जा सके साथ ही समस्याओं का समाधान हो।
रिपोर्टर