महिला से छेड़छाड़ का मामला दर्ज, आरोपी गिरफ्तार

भिवंडी। ठाणे जिले के भिवंडी तालुका से एक महिला के साथ छेड़छाड़ का गंभीर मामला सामने आया है। नारपोली पुलिस थाने में दर्ज शिकायत के अनुसार, 25 वर्षीय पीड़ित महिला ने 21 वर्षीय युवक जतिन खंडू साठे के खिलाफ शारीरिक उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई है। घटना 30 जुलाई 2025 की रात करीब 8 बजे की बताई जा रही है, जब पीड़िता भिवंडी के साठेनगर क्षेत्र में स्थित पिंड्या की किराना दुकान के पास मौजूद थी। इसी दौरान आरोपी ने मौके का फायदा उठाकर पहले पीड़िता से बातचीत करने की कोशिश की और फिर अचानक उसे गलत तरीके से छूते हुए हाथ पकड़ लिया। जब महिला ने विरोध किया तो आरोपी ने जबरदस्ती उसकी छाती पर हाथ रखकर उसे धक्का देने की कोशिश की। पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी ने कथित रूप से कहा, “अब तू मेरे साथ चल,” जिससे महिला भयभीत हो गई। इस घटना से आहत होकर पीड़िता ने तुरंत नारपोली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 74,115(2),352,351(2) के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक सोनाली पाटील के नेतृत्व में की जा रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट