
भिवंडी से लापता हुआ 17 वर्षीय मासूम, अपहरण का मामला दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Aug 01, 2025
- 84 views
भिवंडी। ठाणे जिले के भिवंडी शहर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां एक 17 साल का मासूम बच्चा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया है। बच्चे की मां ने आशंका जताई है कि अज्ञात व्यक्ति ने उसके बेटे का अपहरण कर लिया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 35 वर्षीय ममता अवधेश सिंह, जो भिवंडी के खंडोबा कॉलोनी, फेणगांव रोड, कामतघर में रहती हैं, ने भिवंडी शहर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि उनका साढ़े 17 साल का बेटा दिपांशु अवधेश सिंह 28 जुलाई 2025 की शाम करीब साढ़े चार बजे अचानक लापता हो गया। महिला ने बताया कि बच्चा घर के आसपास खेल रहा था, लेकिन थोड़ी देर बाद वह नजर नहीं आया। परिजनों ने आस-पड़ोस के इलाकों और रिश्तेदारों में बच्चे की तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार, शिकायतकर्ता को शक है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने बच्चे को बहला-फुसलाकर अपहरण कर लिया और उसे कहीं ले गया है। महिला ने यह भी आशंका जताई कि बच्चे का किसी आपराधिक मंशा से अपहरण किया गया हो सकता है। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 137(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच पोलीस उप निरीक्षक विजय कडाले कर रहे हैं। पुलिस टीम अब बच्चे की तलाश के लिए विभिन्न ठिकानों पर दबिश दे रही है।
रिपोर्टर