मिर्जामुराद हाईवे पर ढाबा संचालक अवैध कमरा देकर करा रहे देह व्यापार

वाराणसी ll मिर्जामुराद थाना अंतर्गत दिनदहाड़े एक छात्रा की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या की जाती है और मिर्जामुराद पुलिस को इसकी भनक भी नहीं लगती इस हत्या का मुख्य कारण ढाबा संचालक अवैध रूप से कमरा देकर जिस्मफरोशी और देह व्यापार अपराध को बढ़ावा दिया जा रहा है ढाबा संचालक एक-दो घंटे के लिए कमरा देकर नवयुवक लड़कों और लड़कियों से मोटी रकम कमा लेते हैं और बिना आईडी प्रूफ के एक-दो घंटे के लिए कमरा दे देते हैं यहीं से अपराध को बढ़ावा मिलता है और इसमें लोकल पुलिस की भी संलिप्तता होती है बिना क्षेत्रीय पुलिस के सह पर ऐसा होना मुमकिन नहीं है ढाबा संचालक रसूखदार है कई बार इस तरह की घटना उसके ढाबे में घटित हो चुकी है लेकिन पुलिस के द्वारा कोई कानूनी कार्रवाई ढाबा संचालक के ऊपर नहीं की जाती क्योंकि उसकी पहुंच बहुत ऊपर तक है ऐसा सूत्रों से पता चला है रूपापुर क्षेत्र में नेशनल हाईवे के किनारे जितने ढाबा है कहीं ना कहीं उसमें अवैध रूप से रूम देकर जिस्मफरोशी और देह व्यापार का धंधा किया जाता है एमएससी छात्रा अलका बिंद 22 वर्ष की हत्या इसी आधार पर हो सकती है हत्या धारदार हथियार से गला रेत कर  की गई है इस हत्या में हत्यारे से कहीं ज्यादा संलिप्तता ढाबा संचालक की भी है अगर उसने रूम देने से पहले आईडी प्रूफ लिया होता तो हत्यारे का पता तुरंत चल जाता मेंहदीगंज कि रहने वाली अलका बिंद एक होनहार छात्रा थी जो किसान चंद्रशेखर बिंद के दो पुत्रों और एक पुत्री में अलका सबसे बड़ी थी चंद्रशेखर ने पुलिस को बताया कि एमएससी प्रथम वर्ष में पढ़ने वाली अलका बुधवार की सुबह 9:00 बजे अपना बैग लेकर खोचवां स्थित एक कॉलेज में पेपर देने की बात कह कर निकली थी दोपहर 12 बजे के बाद अलका का घर नहीं पहुंची उन्होंने फोन किया उसका मोबाइल बंद बता रहा था फिर उन्होंने कॉलेज जाकर पता किया तो पता चला कि आज कोई पेपर नहीं था अनहोनी की आशंका पर उन्होंने मिर्जामुराद थाने पर सूचना दी इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि रूपापुर स्थित विधान बसेरा ढाबा के कमरे में एक युवती का शव मिला है पुलिस के साथ चंद्रशेखर भी ढाबे पर गए उन्होंने पुलिस को बताया कि शव उनकी पुत्री अलका का है आखिर बिना आईडी प्रूफ के बगैर ढाबा संचालक के द्वारा कमरा कैसे दे दिया जाता है इस प्रकरण में डीसी पी गोमती जोन ने बताया कि जांच में सामने आया है कि ढाबा संचालक ने आईडी प्रूफ लिए बगैर युवक और युवती को कमरा दिया था ढाबा संचालक किराए पर कमरा कैसे दे रहा था इसकी जांच कराई जाएगी उसके साथ की बगैर आईडी प्रूफ के कमरा देने के आरोप में ढाबा संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी अब देखना यह है कि मिर्जामुराद की पुलिस अपने अधिकारी के आदेश का पालन कब करती है और हत्यारे के साथ-साथ ढाबा संचालक के ऊपर कौन सी करवाई होती है देखना बाकी है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट