
पत्नी ने पति के खाने में दिया जहर परिजनों का आरोप, पति की स्थिति गंभीर
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Jul 30, 2025
- 454 views
कैमूर-- जिला के कुदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ससना पंचायत स्थित बभनगांवा गांव निवासी एक व्यक्ति को पत्नी द्वारा खाने में जहर देने का परिजनों ने लगाया आरोप, व्यक्ति की स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने सदर अस्पताल भभुआंं के लिए किया स्थानांतरित।इलाजरत व्यक्ति के परिजनों मिली जानकारी के अनुसार
सुनील कुमार उम्र लगभग 24 वर्ष पिता विनोद राम, की शादी 3 वर्ष पहले रामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत बिशुनपुरा गांव निवासी पुष्पा देवी के साथ हिंदू रीति रिवाज से हुआ था, जिनके एक लगभग डेढ़ वर्ष का पुत्र भी है। सुनील कुमार रोजी रोटी के जुगाड़ में महाराष्ट्र प्रदेश के मुम्बई शहर के पास कमाने गया हुआ था, जहां की एक लड़की से प्रेम प्रसंग के कारण दूसरी भी शादी कर लिया। जिसे लगभग 6 महीने पहले अपने गांव लेकर लौटा,जिसे देख पुष्पा देवी आग बबूला हो गई,और आयें दिन लड़ाई झगड़ा होने लगा। अंततः पुष्पा देवी अपने मायके चली गई और जाने के बाद सुनील कुमार के विरुद्ध कुदरा थाना प्रशासन को आवेदन सौंपी, जहां से थाना प्रशासन द्वारा दोनों को समझा बूझाकर साथ भेज दिया गया, पर विवाद थमा नहीं। जिसके बाद पुष्पा देवी द्वारा विगत सप्ताह महिला थाना भभुआं में मामला दर्ज कराया गया, जहां से महिला थाना प्रशासन के साथ ही जनप्रतिनिधि एवं समाज सेवकों द्वारा दोनों पक्षों को समझा बूझाकर साथ रहने को राजी किया गया। जिसके बाद विगत मंगलवार की रात्रि परिजनों की माने तो सुनील कुमार के छोटे पत्नी द्वारा भोजन बनाया गया और पुष्पा कुमारी के द्वारा सुनील कुमार को भोजन दिया गया, भोजन करने के बाद से ही सुनील कुमार की स्वास्थ्य बिगड़ने लगी। जिसे देख परिजनों द्वारा 112 नंबर पर कॉल किया गया जहां से टोल फ्री 112 नंबर की गाड़ी द्वारा व्यक्ति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया।
चिकित्सकों द्वारा इलाज किया जा रहा था, पर व्यक्ति की स्थिति को गंभीर देखते हुए बुधवार दोपहर को सदर अस्पताल भभुआंं के लिए स्थानांतरित कर दिया गया। वहीं परिजनों की माने तो पुष्पा देवी के संदूक से चूहे मारने की दवाई का खाली पुड़िया भी प्राप्त हुआ है।
समाचार प्रेषण समय तक व्यक्ति की स्थिति गंभीर बनी हुई है परिजनों की रो-रो कर बुरा हाल है।
रिपोर्टर