शराब नही, कफ सिरप से हो रहा था नशा। दो तस्कर गिरफ्तार

स्लम बस्ती के एक किराना से 120 बोतल सिरप जब्त

भिवंडी। भिवंडी क्राइन ब्रांच युनिट -2 पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित नशीली दवा Codeine Phosphate – Triprolidine HCL Syrup ONREX Cough Syrup 100ml की अवैध बिक्री और भंडारण के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से कुल 3,74,400 रुपये मूल्य की 210 बोतलें बरामद की गई हैं।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान 29 वर्षीय अशफाक अहमद मोहम्मद हसन मोमिन और 25 वर्षीय अब्दुल्ल रजा अली रजा सिद्दीकी के रूप में हुई है। दोनों आरोपी भिवंडी के गुलजारनगर और दिलशाद होटलसमोर, संजय नगर इलाके के निवासी हैं। यह छापेमारी 30 जुलाई की रात साढ़े 6 बजे की गई, जब पुलिस को सूचना मिली कि गुलजारनगर क्षेत्र में स्थित नूरानी बेकरी के पास की झोपड़पट्टी में यह नशीली दवाएं बेची जा रही हैं। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर दबिश दी और दोनों आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। तस्करी की गई दवा का उपयोग नशे के लिए किया जाता था। आरोपी बिना किसी वैध लाइसेंस के यह दवा बेच रहे थे। ONREX Cough Syrup का उपयोग सामान्य सर्दी-खांसी के इलाज के लिए किया जाता है, लेकिन इसमें मौजूद Codeine तत्व नशे के रूप में उपयोग किया जाता है, जो स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा पैदा करता है। यह दवा खासतौर पर युवाओं में नशे के रूप में लोकप्रिय होती जा रही है। क्राइम ब्रांच पुलिस के पुलिस हवलदार वामन भोईर ने दोनों के खिलाफ शांतिनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट की धारा 8(क), 21(बी), 22(बी) और औषधि एवं सौंदर्य प्रसाधन अधिनियम 1940 की धारा 18(क), 18(अ) के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच क्राइम ब्रांच यूनिट-2 के सहायक पुलिस निरीक्षक मिथुन भोईर के नेतृत्व में की जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने जनता से अपील की है कि ऐसे नशीले पदार्थों की जानकारी मिलते ही तुरंत पुलिस को सूचित करें ताकि समाज को इस जहर से बचाया जा सके।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट