
9 जुलाई को भिवंडी में श्रमिकों का धरना प्रदर्शन, देशव्यापी हड़ताल को मिलेगा समर्थन
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jul 03, 2025
- 140 views
भिवंडी। केंद्र सरकार की श्रम विरोधी नीतियों और श्रमिकों की अनदेखी के खिलाफ देशभर में 9 जुलाई को प्रस्तावित देशव्यापी हड़ताल को लेकर भिवंडी में भी श्रमिक संगठनों ने कमर कस ली है। ‘कामगार कर्मचारी संघर्ष संयुक्त कृती समिती, भिवंडी’ के बैनर तले सैकड़ों कामगार और नागरिक भिवंडी-निजामपुर नगरपालिका कार्यालय, जकात नाका, आनंद दिघे चौक के सामने धरना प्रदर्शन करेंगे। यह आंदोलन सुबह साढ़े दस बजे से शुरू होगा। यह प्रदर्शन देशभर में श्रमिक संगठनों द्वारा आयोजित हड़ताल के समर्थन में किया जा रहा है। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि केंद्र सरकार श्रमिकों के लिए लागू की गई नई श्रम संहिता को वापस ले और महंगाई भत्ते (DA) को बहाल करे। साथ ही, महाराष्ट्र सरकार से मांग की गई है कि वह ‘महाराष्ट्र नागरिक सुरक्षा विधेयक 2024’ को पूर्ण रूप से लागू करे, ताकि भिवंडी के असंगठित और गरीब कामगारों को सामाजिक सुरक्षा मिल सके।
धरना आंदोलन के आयोजकों ने मजदूर हित से जुड़ी कई मांगों को प्रमुखता से उठाया है, जिनमें शामिल हैं जिसमें मुख्य रूप से भिवंडी में बंद हो चुके कपड़ा उद्योगों के पुनरुद्धार के लिए ठोस नीतियों की घोषणा।श्रमिकों को स्वास्थ्य, शिक्षा, बैंकिंग और परिवहन जैसी बुनियादी सुविधाएं। सभी निर्माण मजदूरों का पंजीकरण और श्रमिक बोर्ड की सुविधाएं। भिवंडी में ESIC अस्पताल की स्थापना। विस्थापित कामगारों के लिए पुनर्वास और आवास योजना। वाहन चालकों व क्लीनरों के लिए स्थानीय RTO कार्यालय में बेहतर सुविधाएं। इस आंदोलन को CITU (सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन्स), AIUTUC (ऑल इंडिया यूनाइटेड ट्रेड यूनियन सेंटर), कामगार एकता समिति सहित अन्य मजदूर संगठनों का समर्थन प्राप्त है। संघर्ष समिती के प्रतिनिधियों काॅ. सुनिल चौहाण, काॅ.अनिल त्यागी और डॉ.दास ने शहर के सभी मजदूरों, नागरिकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे 9 जुलाई को हो रहे शांतिपूर्ण आंदोलन में भाग लें और श्रमिकों के अधिकारों की लड़ाई को मज़बूत करें।
रिपोर्टर