पटरी से उतरी मालगाड़ी, टला बड़ा हादसा

कैमूर-- जिला के कुदरा स्टेशन के पास कोयला लदी मालगाड़ी का पहिया उतरा पटरी से, रेल संचालन हुआ बाधित कोई हताहत नहीं। कैमूर जिला में गया- पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड स्थित कुदरा स्टेशन के समीप 2 जुलाई दिन बुधवार समय लगभग 5:45 बजे डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (डीएफसी) की अप लाइन पर एक कोयला लदी मालगाड़ी का आगे से 12 वें नंबर डिब्बे का पहिया पटरी से उतर गया. मालगाड़ी का पहिया पटरी से उतरने की वजह से इस रूट पर रेल संचालन अस्थायी रूप से बाधित हो गया, संयोग अच्छा रहा की आस पास कुछ लोगों के रहने के बावजूद भी हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी और तकनीकी टीम मौके पर पहुंच गई,रेल कर्मचारियों ने रेल प्रशासन की देखरेख में मरम्मत का कार्य शुरू जो देर शाम तक सही हुआ। शुरुआती जांच में यह हादसा तकनीकी खराबी या पटरी की स्थिति के कारण हुआ माना जा रहा है, हालांकि दुर्घटना का सही कारण पूरी जांच के बाद ही सामने आएगा।


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट