
रोहतास एसपी रौशन कुमार हुए सम्मानित
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Jul 31, 2025
- 56 views
रोहतास।मानव व्यापार के खिलाफ सशक्त पहल के लिए रोहतास पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार को बिहार के पुलिस महानिदेशक द्वारा सम्मानित किया गया। यह सम्मान अंतरराष्ट्रीय मानव व्यापार निरोध दिवस के अवसर पर पटना स्थित बिहार पुलिस मुख्यालय के सभागार में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यशाला में प्रदान किया गया।
इस कार्यशाला में रेल एसपी अमृतेंशु शेखर ठाकुर, सारण एसपी डॉ. कुमार आशीष और पटना सिटी एसपी भानु प्रताप सिंह को भी मानव व्यापार के विरुद्ध प्रभावशाली कार्य करने के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
बिहार डीजीपी विनय कुमार ने इस अवसर पर कहा कि बाल यौन उत्पीड़न और मानव व्यापार के बढ़ते मामलों को गंभीरता से लेने की आवश्यकता है। हर वर्ष दो से तीन हजार बच्चे लापता हो जाते हैं, जिनमें से अनेक अनैतिक गतिविधियों में फंसा दिए जाते हैं।
डीजीपी ने पुलिस अधिकारियों से आग्रह किया कि वे ऐसे मामलों को महज एक और कार्य न समझें, बल्कि इन्हें संवेदनशीलता और प्राथमिकता के साथ लें।
यह सम्मान न सिर्फ एक अधिकारी की कार्यकुशलता की स्वीकृति है, बल्कि समाज के प्रति जिम्मेदारी निभाने का प्रेरणादायक उदाहरण भी है।
रिपोर्टर