
भिवंडी में मटका जुआ अड्डे पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Sep 02, 2025
- 106 views
नेशनल होटल के पीछे से तीन आरोपी गिरफ्तार, मगर संदीप का ‘अड्डा’ अब भी कार्रवाई से अछूता
भिवंडी। ठाणे पुलिस उपायुक्त परिमंडल–2 भिवंडी के अंतर्गत पुलिस ने सोमवार, दोपहर में मटका जुआ अड्डे पर छापा मारते हुए बड़ी कार्रवाई की। भोईवाडा पुलिस थाने के अंतर्गत भंडारी कंपाउंड क्षेत्र में नेशनल होटल के पीछे चल रहे अवैध मटका जुए में लिप्त तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मौके से 1350 रूपये की नकद राशि भी जब्त की है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान इम्तियाज अहमद अब्दुल गफ्फार मोमिन (45), सत्येंद्र महेश भारती (38), कमलेश गुलाबदास पटेल (55) के रूप में हुई है। आरोपियों को महाराष्ट्र जुगार प्रतिबंधक कायदा 12 (अ) के तहत गिरफ्तार किया गया।
हालांकि इस कार्रवाई के बाद इलाके में एक बड़ा सवाल खड़ा हो गया है—आख़िरकार भोईवाडा पुलिस अंजठा कंपाउंड में खुलेआम संचालित हो रहे संदीप के मटका जुआ अड्डे पर क्यों कार्रवाई नहीं करती ? सूत्रों के मुताबिक, संदीप का अड्डा लंबे समय से सक्रिय है और स्थानीय लोगों की शिकायतों के बावजूद पुलिस वहां पर कोई छापा नहीं मारती।
सूत्रों का कहना है कि संदीप को इलाके के एक बड़े नेता का संरक्षण प्राप्त है। इसी कारण पुलिस भी उसके अड्डे के खिलाफ कदम उठाने से कतराती है। इस संरक्षण के चलते संदीप का जुआ कारोबार लगातार फल-फूल रहा है और रोजाना लाखों रुपये का लेन-देन होता है। स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि एक ओर पुलिस छोटे मटका संचालकों को पकड़कर कार्यवाही दिखाती है, वहीं दूसरी ओर असली ‘गॉडफादर’ को हाथ नहीं लगाती। इससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। अब देखना है कि दबाव और आलोचनाओं के बीच पुलिस संदीप के अड्डे पर भी कार्रवाई करने का साहस दिखाती है या नहीं।
रिपोर्टर