
नगर में घूम रहे बेसहारा गोवंश की नगर परिषद ने ली सुध, 49 गायों को छोड़ा गौशाला
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Aug 05, 2025
- 193 views
तलेन । नगर में बेसहारा गोवंश को गोशालाओं में भेजने के लिए नगर परिषद तलेन ने एक कदम उठाया है.नगर क्षेत्र में आवारा भटकती मवेशियों, गाय जो क्योंकि आए दिन हाईवे रोड पर एक्सीडेंट में मृत्यु हो जाती हैं उनकी सुरक्षा दृष्टिगत को रखते हुए नगर परिषद द्वारा 49 गाय को पड़कर नगर के वार्ड क्रमांक 15 में स्थित श्री प्रीतम गौशाला सेवा समिति पंजीकृत क्रमांक 1094 पर छोड़ा गया है।बच्ची हुई गायों को गोशाला में भिजवा जायेगा। जिससे रोड पर होने वाली दुर्घटनाओं पर भी अंकुश लगेगा।
रिपोर्टर