
भिवंडी की सड़कों पर खड़े भंगार वाहन, शहर की सुंदरता और स्वच्छता पर लगा दाग
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Sep 03, 2025
- 171 views
भिवंडी। भिवंडी शहर की सड़कों पर खड़े भंगार वाहन अब शहर की सुंदरता और स्वच्छता पर दाग बनते जा रहे हैं। मुख्य सड़कों के किनारे, गलियों में और खासकर फ्लाईओवर के नीचे वर्षों से खड़े इन बेवारस वाहनों की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि वे अब जंग खाए ढांचे में तब्दील हो गए हैं। शहर की बढ़ती आबादी और यातायात के दबाव के बीच इन कबाड़ वाहनों ने लोगों की परेशानी और बढ़ा दी है। नागरिकों का कहना है कि इन जर्जर वाहनों की वजह से सड़कों की चौड़ाई सिकुड़ जाती है, जिससे ट्रैफिक जाम आम हो गया है। वहीं, बारिश के दिनों में इन वाहनों में पानी जमा होकर मच्छरों का प्रजनन स्थल बन जाता है, जिससे बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। शहर के कई हिस्सों में लोगों ने शिकायत की है कि कबाड़ वाहनों की वजह से गंदगी फैल रही है और असामाजिक तत्वों का भी जमावड़ा होने लगा है। सबसे चिंताजनक बात यह है कि इन वाहनों को हटाने की जिम्मेदारी यातायात पुलिस और पालिका प्रशासन की है, लेकिन अब तक किसी भी स्तर पर ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। नागरिकों का आरोप है कि संबंधित विभागों की उदासीनता के कारण समस्या लगातार बढ़ रही है। प्रशासनिक लापरवाही के चलते भिवंडी की छवि खराब हो रही है और स्मार्ट सिटी बनने का सपना अधूरा दिखाई देता है।
स्थानीय निवासियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि पालिका और यातायात विभाग मिलकर तुरंत कार्रवाई करें और सभी बेवारस व भंगार वाहनों को सड़क किनारे से हटाया जाए। साथ ही, यह भी सुनिश्चित किया जाए कि भविष्य में दोबारा ऐसी स्थिति न बने। शहरवासियों का कहना है कि यदि जल्द कदम नहीं उठाए गए, तो आने वाले समय में भिवंडी की सड़कों पर यातायात पूरी तरह चरमरा जाएगा और स्वच्छता अभियान भी सिर्फ कागज़ों तक सीमित रह जाएगा।
रिपोर्टर