भिवंडी में नकली ‘वाम जीरा’ फैक्ट्री का भंडाफोड़

यूपी पुलिस की छापेमारी, 1.50 लाख नकली बोतलें और मशीने ज़ब्त, मालिक फरार


भिवंडी। ठाणे जिले के भिवंडी शहर में गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए यूपी पुलिस ने स्थानीय पुलिस की मदद से महापोली इलाके में नकली ‘वाम जीरा’ फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने मौके से करीब 1.50 लाख नकली बोतलें, बड़ी संख्या में नकली लेबल, पैकेजिंग सामग्री और उत्पादन में लगी मशीने ज़ब्त कर फैक्ट्री को सील कर दिया। इस मामले में फैक्ट्री मालिक शफाहत लियाकत खान पर कॉपीराइट एक्ट समेत भारतीय न्याय संहिता की धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। आरोपी की तलाश में पुलिस की टीमें जुटी हैं।

जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले की हनी जी फूडीज जोन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने वर्ष 2016 में ‘वाम जीरा’ नामक पेय बाजार में उतारा था, जो उपभोक्ताओं में बेहद लोकप्रिय है। कंपनी के मालिक अश्विनी जैन ने पुलिस से शिकायत की थी कि बिजनौर जिले के मंडावली थाना क्षेत्र में दुकानों पर नकली बोतलें बेची जा रही हैं, जिनकी पैकेजिंग उनकी मूल ब्रांडिंग से हूबहू मिलती है। जांच में सामने आया कि ये नकली बोतलें भिवंडी के महापोली इलाके स्थित जफ़रान इंटरप्राइजेस में बनाई जा रही हैं। शिकायत के बाद यूपी पुलिस ने भिवंडी पहुंचकर छापा मारा और पाया कि फैक्ट्री में नकली ‘एम जीरा’ पेय का उत्पादन जोर-शोर से जारी था। पुलिस ने तत्काल उत्पादन बंद कराया और भारी मात्रा में नकली माल जब्त किया। जांच अधिकारियों के अनुसार यह कारोबार पूरी तरह सुनियोजित और दुर्भावनापूर्ण तरीके से कंपनी की ब्रांड वैल्यू को नुकसान पहुंचाने तथा उपभोक्ताओं को धोखा देने के उद्देश्य से चलाया जा रहा था।इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस का कहना है कि फरार आरोपी शफाहत लियाकत खान को जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट