
दो बच्चों की मां नकदी और जेवर लेकर हुई फरार
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Aug 28, 2025
- 734 views
तलेन । राजगढ़ जिले के तलेन में एक महिला अपने पति व दो बच्चों को छोड़कर फरार हो गई। महिला जामबती के साथ मनोज कुमार परतानी निवासी तलेन की शादी 5 वर्ष पहले हुई थी । दोनों के दो बच्चे जिसमें एक डेढ़ साल की बालिका मोनीस्का, व 4 वर्ष का बच्चा दक्ष है। घटना 15 अगस्त की है जब महिला के पति मनोज कुमार परतानी व बच्चे रात्रि में घर में सो रहे थे तब पत्नी मौका देखकर फरार हो गई। महिला के पति का कहना है कि उसकी पत्नी घर से 1 लाख 40 हजार नकद और लगभग 10 लाख रुपए के जेवरात भी ले गई। और अब मुझे फोन पर धमकी दे रही है कि मैंने अब शादी कर ली है अब घर नहीं आऊंगी बच्चों को तुम रख लेना बार-बार मुझे परेशान मत करना नहीं तो अंजाम बुरा होगा। वही इस मामले को लेकर महिला के पति मनोज द्वारा तलेन थाने में आवेदन दिया गया है। वही इस मामले लेकर थाना प्रभारी तलेन मेहताब सिंह ठाकुर का कहना है कि आवेदन प्राप्त हुआ है जांच चल रही है।
रिपोर्टर