बरसठी, जौनपुर। पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत बरसठी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी मडियाहूँ के पर्यवेक्षण तथा दिशा-निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक बरसठी राजेश यादव के नेतृत्व में उ0नि0 अम्ब्रीश कुमार सिंह मय टीम झिंगुरिया चौराहे पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर खास से सूचना मिली कि नहर पुलिया हरीपुर के पास एक अभियुक्त नशीला पदार्थ लिए मौजूद है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर अभियुक्त प्रिन्स तिवारी उर्फ अभिषेक उर्फ बाला पुत्र प्रमोद तिवारी निवासी ग्राम पाली थाना बरसठी, उम्र करीब 25 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त के पास से 18.65 ग्राम नाजायज नशीला भुर्रा पाउडर (हेरोइन) बरामद हुआ। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ थाना बरसठी पर मु0अ0सं0-176/2025 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। गिरफ्तार अभियुक्त का अपराधिक इतिहास भी रहा है। उस पर पहले से ही मु0अ0सं0-175/2023 धारा 307/34 भादवि थाना मछलीशहर तथा मु0अ0सं0-176/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना मछलीशहर में मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव, उ0नि0 अम्ब्रीश कुमार सिंह, हे0का0 उमाशंकर सिंह, का0 शेरबहादुर यादव, का0 संदीप कुमार पटेल तथा का0 वकील चौहान शामिल रहे। बरसठी पुलिस की इस सफलता से क्षेत्र में अपराधियों के मनोबल पर अंकुश लगा है और आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास और मजबूत हुआ है।
रिपोर्टर