भिवंडी में चोरी-छिनौती की बाढ़, एक ही रात में चार बड़ी वारदातें

भिवंडी। भिवंडी में अपराधियों ने बीती रात चोरी और घरफोड़ी की चार बड़ी वारदातों को अंजाम देकर शहरवासियों में दहशत फैला दी.अलग-अलग थानों में दर्ज मामलों से साफ है कि अपराधी अब संगठित तरीके से सक्रिय हो गए हैं। पुलिस ने सभी मामलों में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पहली घटना शांतिनगर पुलिस थाने की हद में पोश एरिया अरिहंत सोसाइटी से सामने आई। यहां मेडिकल व्यवसायी संदीप सुभाषचंद्र दुबे के मेडिकल स्टोर का ताला तोड़कर चोर नकदी और सामान लेकर फरार हो गए। सुबह दुकान खोलने पहुंचे दुबे ने चोरी का पता चलते ही पुलिस को सूचना दी।दूसरी वारदात कोनगांव पुलिस ठाणे क्षेत्र में दर्ज हुई। वासुदेव पाटील नगर स्थित जमुनाई अपार्टमेंट में रहने वाले अमोल ताराचंद परदेशी के घर में काम करने वाली महिला रश्मी रमेश देवरेकर ने 48 हजार रुपये नकदी चुराई। आरोपी महिला घरेलू कामकाज का भरोसा मिलने का फायदा उठाकर रकम लेकर फरार हो गई।

तीसरी घटना नारपोली थाने अंतर्गत सांरग गांव की है। उन्नती वुड्स सोसाइटी आनंदनगर निवासी हिरोजी दिगंबर राणे ने शिकायत दर्ज कराई है कि उनकी कंपनी यार्ड में रखी 39 लाख 65 हजार रुपये की कीमत की एल्युमिनियम मायवान प्लेट अज्ञात चोरों ने गायब कर दी। यह वारदात अब तक की सबसे बड़ी चोरी मानी जा रही है। चौथी वारदात शहर पुलिस थाने क्षेत्र में हुई। यहां मोहम्मद हारून हासिम शेख की स्कूटी (MH-04-KM-2699) चोर दुकान के बाहर से उठा ले गए। सुबह मालिक को वाहन गायब मिला। एक ही रात चार वारदातों ने पुलिस की नींद उड़ा दी है। ठाणे पुलिस उपायुक्त परिमंडल–2 के तहत पुलिस टीमें सक्रिय कर दी गई हैं। अधिकारी दावा कर रहे हैं कि जल्द ही अपराधियों को पकड़कर वारदातों का पर्दाफाश किया जाएगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट