लापता व्यक्ति की पत्नी के द्वारा तीसरे दिन थाना में आवेदन सौंप खोजबीन करने का लगाया गया गुहार

संवाददाता जैनेन्द्र तिवारी की रिपोर्ट 

कुदरा(कैमूर)-- थाना क्षेत्र के नगर पंचायत कुदरा वार्ड क्रमांक- 5 निवासी रास बिहारी राम उम्र लगभग 50 वर्ष पिता स्वर्गीय बिगु राम की पत्नी सीता देवी द्वारा, विगत 18 अगस्त को कुदरा थाना प्रशासन को आवेदन सौंप, विगत 16 अगस्त से लापता अपने पति की खोजबीन हेतु लगाया गया गुहार-


गुमशुदा व्यक्ति के पत्नी द्वारा स्पष्ट किया गया है, कि उनके पति रास बिहारी राम विगत 16 अगस्त को सुबह 6:00 बजे से लापता है। उसे दिन सुबह उनके द्वारा पत्नी से बताया गया कि वह काम (मजदूरी) करने जा रहे हैं। शाम तक के घर नहीं आए तो परिवार वाले परेशान हो गए आसपास सहित रिश्तेदारियों में भी दूरभाष के माध्यम से पता लगाया गया। जब दो दिनों तक कोई पता नहीं लगा तो अंततः 18 अगस्त को प्रशासन के समक्ष आवेदन सौंप तलाश हेतु गुहार लगाया गया। रास बिहारी राम सांवले रंग के हैं, लाल रंग का शर्ट एवं नीले रंग का पैंट पहने हुए हैं, साथ ही लाल रंग का गमछा भी लिए हुए हैं। उनके बड़े भाई कुंज बिहारी राम--


द्वारा भी काफी खोज बिन किया गया अंततः उन्होंने कहा कि यदि किसी को भी प्राप्त हो तो उनके पुत्र राहुल कुमार के संपर्क नंबर- 77660 30369 या भतीजे संजय कुमार के संपर्क नंबर- 91 231 85613 पर संपर्क कर सूचना देने वाले या उपरोक्त पते पर पहुंचाने वाले को यथोचित इनाम दिया जाएगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट