तालाब में डूबने से सात वर्ष के बच्चा का हुआ मौत परिवारों का रो रो कर हुआ बुरा हाल

संवाददाता सूचित पांडेय की रिपोर्ट 

भभुआं (कैमूर)-- मंगलवार को थाना क्षेत्र के जमुआंव गांव में तालाब में डूबने से एक सात वर्षीय बालक की मौत हो गयी। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।परिजनों ने इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।घटना की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मृत बालक भभुआं थाना क्षेत्र के जमुआंव गांव निवासी जमुना बिंद का सात वर्षीय पुत्र ईश्वर कुमार बताया जा रहा है। मृत बालक के पिता जमुना बिंद तथा ग्रामीण दसईं राम के अनुसार घटना सुबह सात बजे के करीब की है।मृत बच्चा अपने घर से गांव में टयूशन पढ़ने के लिए घर से निकला था।जाने के क्रम में ही पैर फिसलने के कारण वह तालाब के गहरे पानी में समा गया। बच्चे को डूबते देख ग्रामीण तालाब की ओर दौड़ पड़े। काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों द्वारा डूबे बच्चे को पानी से बाहर निकाला गया और तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल भभुआ ले आया गया।जहां डॉक्टरों द्वारा जांच के बाद बच्चे को मृत घोषित कर दिया गया। मृत बालक के पिता ने बताया कि वह मजदूरी कर घर का पोषण करते हैं। घटना के वक्त मजदूरी करने के लिए वह खेतों पर गए हुए थे। जबकि, मृतक की मां घर में थी।गांव वालों से उन्हें सूचना मिली कि आपका बच्चा पानी में डूब गया है।इसके बाद वह घटना स्थल पर पहुंचे।इधर, घटना की खबर सुनते ही जिला परिषद के सदस्य सह बसपा के प्रदेश महासचिव विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल बिना देर किए सदर अस्पताल पहुंचे और परिजनों को संबल बंधाया।साथ ही पोस्टमार्टम प्रक्रिया में मदद की।इस दौरान उन्होंने घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए मृत बालक के परिजनों को तत्काल सरकारी मुआवजा देने की सरकार तथा जिला प्रशासन से गुहार लगाई। उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवार की माली हालत अत्यंत दयनीय है।अपने स्तर से जो भी मदद बनेगा वह करेंगे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट