
भेलूपुर में देह व्यापार का भंडाफोड़, 7 गिरफ्तार
- रिंकू गुप्ता वाराणसी रिपोर्टर
- Aug 19, 2025
- 11 views
वाराणसी। भेलूपुर थाना क्षेत्र के सीलनगर तुलसीपुर महमूरगंज इलाके में मंगलवार देर रात पुलिस ने देह व्यापार का बड़ा खुलासा किया। एसओजी-2 की टीम ने एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार के नेतृत्व में संदिग्ध घर पर छापा मार कार्रवाई की।
सूत्रों से मिली सूचना पर पुलिस की टीम जब मौके पर पहुंची तो घर के अंदर देह व्यापार चलता पाया गया। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने वहां से 05 महिलाओं को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा, साथ ही एक ग्राहक को भी गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने घर के संचालक टिंकू शर्मा और मकान मालिक कुंदन सिंह को भी हिरासत में ले लिया। इस प्रकार कुल सात लोगों को पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की। छापे के दौरान पुलिस को वहां से इस्तेमाल किए हुए और बिना इस्तेमाल के कंडोम, मोबाइल फोन तथा अन्य आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद हुई हैं। पुलिस का कहना है कि इस पूरे रैकेट का संचालन लंबे समय से चल रहा था, जिसकी गुप्त सूचना मिलते ही कार्रवाई की गई। एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार ने बताया कि पकड़े गए सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। इस रैकेट से जुड़े अन्य लोगों की भी पहचान की जा रही है। मामले में संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
रिपोर्टर