बरसठी पुलिस ने दो शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर 5200 रुपये किये बरामद

बरसठी । बरसठी पुलिस ने राह चलते लोगो के गले से झपटमारी कर सोने के आभूषण चुरानेवाले दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 5200 रुपये भी बरामद कर लिया है ।

जानकारी के अनुसार अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूँ के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक बरसठी राजेश यादव के नेतृत्व में उपनिरीक्षक अजय कुमार तिवारी हमराह पुलिस बल के साथ कटवार बाजार क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पपरावन नहर पुलिया के पास से अभियुक्त हेमन्तराज सिंह उर्फ शिवम पुत्र अनिल कुमार सिंह निवासी ग्राम कटवार तथा रमेश यादव उर्फ मुलायम पुत्र गिरजाशंकर यादव निवासी ग्राम सहरमा को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने झपटमारी की घटना में शामिल होना स्वीकार किया। दोनों की निशानदेही पर चेन की बिक्री से प्राप्त रकम में हिस्सेदारी में मिले रुपये में से खर्च के बाद बचे हुए 5200 रुपये की नकदी बरामद हुई। इसमें हेमन्तराज सिंह के पास से 2850 रुपये तथा रमेश यादव के पास से 2350 रुपये मिले।

गिरफ्तार अभियुक्त हेमन्तराज सिंह उर्फ शिवम की उम्र करीब 23 वर्ष है और इसके खिलाफ पूर्व में कई मुकदमे दर्ज हैं। इनमें मु0अ0सं0 168/2022 धारा 323, 504, 506 भादवि, मु0अ0सं0 05/2024 धारा 323, 504, 506 भादवि तथा मु0अ0सं0 160/2025 धारा 304(2), 317(2) बीएनएस थाना बरसठी शामिल हैं। वहीं गिरफ्तार अभियुक्त रमेश यादव उर्फ मुलायम की उम्र करीब 30 वर्ष है और इसके खिलाफ भी मु0अ0सं0 160/2025 धारा 304(2), 317(2) बीएनएस थाना बरसठी में मुकदमा दर्ज है।

गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव, उपनिरीक्षक अजय कुमार तिवारी, कांस्टेबल ओमप्रकाश यादव, कांस्टेबल वकील चौहान व कांस्टेबल संदीप पटेल शामिल रहे। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। बरसठी पुलिस की इस सफलता से क्षेत्र में अपराधियों में दहशत फैल गई है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट