
भयमुक्त अपराधियों ने थाना के सामने से पैक्स अध्यक्ष की गाड़ी ले उड़े
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Aug 19, 2025
- 22 views
रोहतास। जिले के काराकाट थाना क्षेत्र के गोडारी में बाइक चोरी की एक अजीबो गरीब मामला प्रकाश में आया है। जहां भयमुक्त अपराधियों ने थाना गेट के सामने से पैक्स अध्यक्ष की गाड़ी उड़ा ले गए। पीड़ित पैक्स अध्यक्ष ने अज्ञात चोरों के खिलाफ लिखित आवेदन दी है। काराकाट थाना क्षेत्र के अमरथा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष लालमोहर सिंह ने बताया कि मंगलवार की शाम वह अपनी बाइक को काराकाट थाना के गेट से बाहर महज 8 से 10 मीटर दूर खड़ी कर थाना परिसर में चले गए। उन्होंने बताया कि भाई-भाई की आपसी विवाद को लेकर बीते कल मैंने आवेदन पुलिस को दिया था, जिसके लिए मैं थाने आया था। जब 30-40 मिनट बाद जब वह वापस लौटे तो उनकी बाइक वहा से गायब थी। पैक्स अध्यक्ष ने अज्ञात चोरों के खिलाफ लिखित आवेदन देते हुए बाइक को बरामद करने की गुहार लगाई है। पैक्स अध्यक्ष ने आवेदन में बताया कि हीरो हौंडा गाड़ी बीआर 24 एडी 4971 गाड़ी नंबर है, उसके डिक्की में चेक बुक सहित जरूरी कागजात भी थी, जिसे गाड़ी के साथ चुरा लिया। काराकाट प्रभारी भागीरथ कुमार ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि दरअसल आपसी पारिवारिक विवाद मामले में आवेदन उपरांत आवेदकों को कई बार थाना में बुलाया गया कभी एक भाई आते हैं, कभी एक भाई नहीं आते हैं। ऐसे में थाना के बाहर से गाड़ी चोरी का मामला संदेहास्पद है, ऐसे में गाड़ी चोरी होने का कोई ठोस प्रमाण आवेदक द्वारा नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है जांचोपरांत प्राथमिकी दर्ज की जा सकती है ।
रिपोर्टर