
6,66,666 श्री हनुमान चालीसा पाठ यज्ञ एवं महारुद्राभिषेक संपन्न
- Rohit R. Shukla, Journalist
- Jul 22, 2025
- 82 views
कल्याण : श्री हनुमान मंदिर परिसर एक अद्भुत और आध्यात्मिक ऊर्जा से आलोकित हो उठा जब वहां 6,66,666 श्री हनुमान चालीसा पाठ यज्ञ, श्री हनुमत यज्ञ एवं महारुद्राभिषेक जैसे विराट आध्यात्मिक महायज्ञ का आयोजन हर्ष, उल्लास और दिव्यता के वातावरण में संपन्न हुआ। यह आयोजन न केवल धार्मिक भावनाओं को सशक्त करने वाला रहा, बल्कि समाज में भक्ति और एकता की मिसाल भी प्रस्तुत कर गया।
इस ऐतिहासिक आयोजन की संकल्पना एवं संचालन श्री हनुमान मंदिर परिवार समूह के संयोजक डॉ. विजय पंडित के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ, जिनकी अगुवाई में कार्यक्रम का हर चरण अत्यंत अनुशासित और श्रद्धामयी रहा। प्रमुख सहयोगी के रूप में किरण शुक्ला एवं बलराम मिश्रा ने आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। संपूर्ण अनुष्ठान श्री महंत श्याम बाबा गुरु हनुमान दास जी की निश्रा में सम्पन्न हुआ, जिनकी उपस्थिति ने पूरे वातावरण को दिव्य बना दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ देवपूजन, श्री विष्णु यज्ञ और श्री हनुमत यज्ञ से हुआ, जिसके पश्चात मंदिर प्रांगण में एकत्रित श्रद्धालुओं ने एक स्वर में 151 श्री हनुमान चालीसा पाठ एवं श्री सुंदरकांड का सामूहिक पाठ किया। भक्तिभाव से ओतप्रोत इस आयोजन में लगभग 100 से अधिक परिवारों ने सक्रिय भागीदारी निभाई और संपूर्ण वातावरण को आध्यात्मिक शक्ति से भर दिया।
इस अवसर पर पावन रुद्राभिषेक का आयोजन भी विशेष आकर्षण का केंद्र रहा, जिसमें मुख्य यजमान श्री नरेंद्र पंडित (सपत्नीक) द्वारा 21 लीटर गौदुग्ध से भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया गया। आचार्य शिवमोहन पांडेय के नेतृत्व में 11 विद्वान ब्राह्मणों की उपस्थिति में विधिपूर्वक रुद्राभिषेक सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में उत्तर भारतीय समाज के गणमान्य नागरिकों एवं विशिष्ट अतिथियों का भी सम्मान किया गया। उन्हें शॉल एवं यथार्थ गीता भेंट कर सम्मानित किया गया। जिन विशिष्टजनों को सम्मानित किया गया, उनमें प्रमुख रामचंद्र पांडेय, मुरलीधर तिवारी, विश्वनाथ (नन्हे) दूबे, प्रो. दिनेश सिंह, शोभनाथ मिश्रा, दिनेश दूबे, अजय मिश्रा, अरविंद त्रिपाठी, डॉ. पद्मिनी कृष्णा, गोपाल दूबे, श्रीचंद केसवानी, सुनील कुकरेजा आदि।
विशेष रूप से, प्रतिदिन श्री हनुमान चालीसा पाठ करने वाले तपस्वी भक्तों को भी मंच पर आमंत्रित कर सम्मान प्रदान किया गया। इन तपस्वियों में मुरलीधर तिवारी, डॉ. दीपनारायण शुक्ला, विजय पंडित, राधेश्याम अवस्थी, रामकुमार पराशर, रोहन शुक्ला, माधवी शुक्ला, उर्मिला सिंह, गायत्री मिश्रा, श्रुति शुक्ला, प्रमिला शुक्ला आदि श्रद्धालु भक्तों के नाम प्रमुख रहे।
पूरे आयोजन के दौरान मंदिर परिसर भक्ति रस से सराबोर रहा। श्रद्धालुओं की कतारें, गूंजता हुआ मंत्रोच्चार, वातावरण में गूंजते शंखनाद, और यज्ञ की पवित्र अग्नि – इन सबने मिलकर इस आयोजन को एक अविस्मरणीय आध्यात्मिक यात्रा का रूप दे दिया।
श्री हनुमान मंदिर परिवार ने इस अवसर पर समस्त श्रद्धालुओं, सहयोगियों, यजमानों और सेवादारों के प्रति आभार व्यक्त किया, जिन्होंने तन-मन-धन से इस दिव्य आयोजन को सफल बनाया। आयोजकों ने भविष्य में भी ऐसे पावन आयोजनों की निरंतरता का आश्वासन दिया। यह आयोजन केवल एक धार्मिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि सनातन संस्कृति की जड़ों को पुनः पुष्ट करने का एक प्रेरणादायक प्रयास बनकर उभरा।
रिपोर्टर