
गया जी और दिल्ली के मध्य अमृत भारत ट्रेन का परिचालन
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Aug 19, 2025
- 27 views
दिनांक 22.08.2025 को गया जं. से चलेगी 12.35 में पहुंचेगी सासाराम
28.08.2025 से गया जं. से किया जायेगा नियमित परिचालन
रोहतास।यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर सासाराम-डीडीयू-सूबेदारगंज(प्रयागराज)- गोविंदपुरी(कानपुर)-गाजियाबाद के रास्ते गया जी और दिल्ली के मध्य अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त अमृत भारत ट्रेन का परिचालन प्रारंभ किया जा रहा है ।
प्रधानमंत्री द्वारा दिनांक 22.08.2025 को गया जी और दिल्ली के मध्य चलने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस के परिचालन का शुभारंभ गाड़ी सं. 03621 गया-दिल्ली अमृत भारत उद्घाटन स्पेशल (Inaugural Special) को हरी झंडी दिखाकर किया जायेगा ।
दिनांक 22.08.2025 को गाड़ी सं. 03621 गया-दिल्ली अमृत भारत उद्घाटन स्पेशल गया जं. से 10.50 बजे खुलकर 11.40 बजे अनुग्रह नारायण रोड, 12.10 बजे डेहरी ऑन सोन, 12.35 बजे सासाराम, 13.20 बजे भभुआ रोड, 14.10 बजे डीडीयू, 17.20 सूबेदारगंज, 20.15 बजे गोविंदपुरी, 23.30 बजे टूण्डला, अगले दिन 02.55 बजे गाजियाबाद रूकते हुए 04.30 बजे दिल्ली पहुंचेगी ।
गाडी सं. 13697/13698 दिल्ली-गया-दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस का नियमित परिचालन गया जं. से 28.08.2025 से सप्ताह के प्रत्येक रविवार एवं गुरूवार को तथा दिल्ली से सप्ताह के प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार को किया जायेगा । इस ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 08 कोच, साधारण श्रेणी के 11 कोच, पैंट्रीकार का 01 कोच तथा एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 22 कोच होंगे ।
गाड़ी सं. 13697 गया-दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस 28.08.2025 से गया से 16.30 बजे खुलकर 17.08 बजे अनुग्रह नारायण रोड, 17.24 बजे डेहरी ऑन सोन, 17.44 बजे सासाराम, 18.16 बजे भभुआ रोड, 19.45 बजे डीडीयू, 22.55 सूबेदारगंज, अगले दिन 01.35 बजे गोविंदपुरी, 05.55 बजे टूण्डला, 11.05 बजे गाजियाबाद रूकते हुए 12.00 बजे दिल्ली पहुंचेगी ।
गाड़ी सं. 13698 दिल्ली-गया अमृत भारत एक्सप्रेस 29.08.2025 से दिल्ली से 14.00 बजे खुलकर 14.40 बजे गाजियाबाद, 16.50 बजे टूण्डला, 19.55 बजे गोविंदपुरी, अगले दिन 01.10 सूबेदारगंज, 05.45 बजे डीडीयू, 06.30 बजे भभुआ रोड, 07.07 बजे सासाराम, 07.25 बजे डेहरी ऑन सोन, 07.43 बजे अनुग्रह नारायण रोड रूकते हुए 08.55 बजे गया पहुंचेगी ।
रिपोर्टर