
डीडीसी ने मुख्यमंत्री उघमी योजनाओं का किया समीक्षा बैठक
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Aug 19, 2025
- 16 views
रोहतास ।जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के सभागार में उपविकास आयुक्त, विजय कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में पीएमईजीपी,पीएमएफएमई , मुख्यमंत्री उद्यमी योजना ,पीएम विश्वकर्मा एवं बिहार लघु उद्यमी योजना की मासिक समीक्षात्मक बैठक आहूत की गयी, जिसमें सभी बैंकों के जिला बैंक समन्वयक जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक पीएनबी,डीडीएम नबार्ड, महाप्रबंधक, परियोजना प्रबंधक एवं डी आर पी द्वारा भाग लिया गया। बैठक में उपविकास आयुक्त द्वारा योजनावार समीक्षा की गयी और बैंको को निर्देश दिया गया कि वे समय पर लक्ष्य को पुरा करना सुनिश्चत करें। साथ ही यह भी निर्देश दिया गया कि अगामी बैठक में तुलनात्मक प्रतिवेदन उपलब्ध्य कराया जाए, ताकि बीते एक माह की उपलब्धि की समीक्षा की जा सके।
ज्ञात हो कि इस वर्ष पीएमईजीपी में कुल 70 लक्ष्य निर्धारित है जिसके विरुद्ध विभिन्न बैंको द्वारा मात्र सात आवेदन बैंको द्वारा स्वीकृत की गयी है एवं पीएमएफएमई में कुल 339 लक्ष्य निर्धारित है, जिसके विरुद्ध केवल 60 आवेदन बैंको द्वारा स्वीकृत की गयी है।
महाप्रबंधक द्वारा सभी बैंकों को निर्देश दिया गया कि किसी भी योजना का आवेदन एक सप्ताह से अधिक लंबित नहीं रखा जाय। साथ ही जो ऋण आवेदन स्वीकृत हो चुका है उसे 15 दिनों के अंदर भुगतान करना सुनिश्चत किया जाय। इनके द्वारा एचडीएफसी, आईडीबीआई, एक्सिस बैंक, बन्धन बैंक को ससमय लक्ष्य पुरा करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में विभिन्न बैंको द्वारा पिछले वर्ष की सब्सिडी नहीं मिलने की बात उठायी गयी। इस संबध में महाप्रबंधक द्वारा जानकारी दी गयी कि राज्य-स्तर पर अपर मुख्य सचिव उद्योग विभाग द्वारा सभी बैंकों के वरीय पदाधिकारी को आश्वसन दिया गया है कि शीघ्र लंबित सब्सिडी का भुगतान किया जाएगा। बैठक में अग्रणी बैंक प्रबंधक द्वारा सभी बैंको से अनुरोध किया गया कि 15 सितम्बर तक पीएमईजीपी एवं पीएमएफएमई के लक्ष्य के अनुरूप ऋण स्वीकृत करना सुनिश्चित करें।
रिपोर्टर