
भिवंडी में मूसलाधार बारिश ने मचाई तबाही, कई इलाके जलमग्न
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Aug 19, 2025
- 111 views
भिवंडी। भिवंडी शहर में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। पिछले कई दिनों से जारी बारिश ने जहां शहर के निचले इलाकों को जलमग्न कर दिया है, वहीं अलग-अलग जगहों पर दीवार, मकान की छत और पेड़ गिरने की घटनाओं से हड़कंप मच गया। सूत्रों के मुताबिक मानसरोवर परिसर में एक बड़ी दीवार गिर गई। सौभाग्य से इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। वहीं, नारपोली इलाके में एक मकान का छत ढह पड़ा जिससे परिवार के लोग बाल-बाल बच गए। इसके अलावा कामतघर परिसर में एक पुराना पेड़ गिर गया, जिसकी वजह से मुख्य सड़क पर घंटों लंबा ट्रैफिक जाम लगा रहा।शहर के निचले हिस्सों की स्थिति और भी भयावह है। तीनवत्ती, काकूबाई चाल, दरगाह दिवान शाह, म्हाडा कॉलोनी, साईबाबा मंदिर और चविद्रा इलाके में तीन से चार फुट तक पानी भर गया है। जलजमाव की वजह से लोगों को अपने घरों से निकलना भी मुश्किल हो गया है। कई जगह दुकानों और घरों में पानी घुसने से भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि नालों की सफाई समय पर न होने के कारण जलभराव की समस्या और गंभीर हो गई है। मूसलाधार बारिश ने नगर निगम के दावों की पोल खोल दी है। लोगों ने मांग की है कि प्रशासन तुरंत पंपिंग सिस्टम चालू कर पानी निकालने की व्यवस्था करे और जलभराव वाले क्षेत्रों में राहत सामग्री उपलब्ध कराए। फिलहाल प्रशासन की टीमें प्रभावित इलाकों में पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रही हैं। हालांकि लगातार बारिश के चलते लोगों की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं।
रिपोर्टर