
भिवंडी में मूसलधार बारिश, प्रशासन सतर्क, किसी तरह की जनहानि नहीं
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Aug 19, 2025
- 122 views
भिवंडी। शहर में लगातार हो रही भारी बारिश के बावजूद प्रशासन की सतर्कता और तात्कालिक कार्यवाही से किसी भी प्रकार की हानि नहीं हुई है। मंगलवार, 19 अगस्त को दोपहर 3 बजे तक भिवंडी में 126 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि एक दिन पहले यानी 18 अगस्त को 147 मिमी बारिश हुई थी। मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था और सुबह 10 बजे ज्वार (भरती) का समय होने से प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाए थे।
महानगरपालिका के प्रशासक एवं आयुक्त अनमोल सागर ने सभी अभियंताओं, प्रभाग अधिकारियों, बिट इंस्पेक्टर और आपदा प्रबंधन कक्ष को सुबह से ही संभावित प्रभावित क्षेत्रों में मौजूद रहने के निर्देश दिए थे। अतिरिक्त आयुक्त विठ्ठल डाके की देखरेख में अधिकारी-कर्मचारी शहरभर में आपात स्थिति का सामना करने के लिए तैनात रहे। पानी का स्तर बढ़ने की आशंका को देखते हुए नागरिकों को तत्काल सुरक्षित स्थानों पर ले जाने के लिए महानगरपालिका की शालाओं (स्कूलों) में व्यवस्था की गई थी। शहर के काकूबाई चाल, हंडी कंपाउंड, आजमी नगर, संगमपाड़ा और म्हाडा कॉलोनी जैसे इलाकों में पानी भरने की स्थिति बनी, जिसके बाद प्रशासन ने नागरिकों को स्थलांतरित होने का सुझाव दिया। हालांकि अधिकांश लोग घर छोड़ने को तैयार नहीं हुए, ऐसे में प्रशासन ने राहत कार्य शुरू करते हुए प्रभावितों के लिए दोपहर के भोजन की व्यवस्था की।हंडी कंपाउंड से 4 परिवारों को स्कूल नंबर 39 में सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। वहीं, आपात विभाग प्रमुख शाकीब खर्बे ने बताया कि जरूरत पड़ने पर रात में 3000 खाद्य पैकेट उपलब्ध कराए जाएंगे।प्रशासन की तत्परता के चलते भारी बारिश के बावजूद शहर में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। आयुक्त अनमोल सागर ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत आपातकालीन विभाग से संपर्क करें और निकटतम स्थलांतरण केंद्र पर जाएं। साथ ही उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि प्रभावित नागरिकों के लिए रहने और खाने की पूरी व्यवस्था की गई है, इसलिए कोई भी नागरिक किसी भी परिस्थिति में अपनी जान जोखिम में न डाले।
रिपोर्टर