
पेइंग गेस्ट हाउस की आड़ में चल रहा देह व्यापार का भंडाफोड़ वाराणसी कमिश्नरेट की SOG-2का एक्शन
- रिंकू गुप्ता वाराणसी रिपोर्टर
- Aug 14, 2025
- 53 views
वाराणसी। 2019 बैच के तेज-तर्रार सब इंस्पेक्टर अभिषेक पांडे इन दिनों लगातार फॉर्म में नज़र आ रहे हैं और अपराधियों के खिलाफ उनकी कार्रवाई से अपराध जगत में खलबली मची हुई है। सूत्रों के अनुसार, अब होटल संचालक और स्पा पार्लर संचालक भी सकते में हैं।
ताज़ा मामले में चितईपुर थाना क्षेत्र के भिखारीपुर इलाके में पेइंग गेस्ट हाउस की आड़ में संचालित हो रहे देह व्यापार के अड्डे पर SOG-2 ने बड़ी कार्रवाई की। एसीपी भेलूपुर गौरव के नेतृत्व में SOG-2 की टीम ने गुरुवार देर शाम छापा मारकर मौके से 8 महिलाओं और 4 पुरुषों को गिरफ्तार किया।
छापेमारी के दौरान भागने की कोशिश कर रहे संचालक को भी SOG के जवानों ने दौड़ाकर दबोच लिया। मौके से पुलिस को बड़ी मात्रा में कंडोम, शक्तिवर्धक दवाएं और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है और इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि इस तरह के अवैध कारोबार पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
रिपोर्टर