राजगढ़ के शहद खेड़ी में पुलिया पार करते हुए 14 वर्षीय बालक बहा


तलेन । बड़ी खबर तलेन के समीप ग्राम शहद खेड़ी मे पुलिया पार करते हुये बालक बहा गया मौके पर राजगढ़ की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची है बालक को ढूंढा जा रहा है जानकारी के अनुसार आज बुधवार को शहद खेड़ी निवासी  बालक सचिन केलकर पिता संजय केलकर व कृष्णपाल पिता दीवान सिंह सेन दूध देने  पास के गांव नाहली गए हुए थे। दूध देकर  नाहली से लौटते वक्त  बीच में पढ़ने वाले रपटें पार करते समय दोनों बह गए । कृष्ण पाल ने जेसे तेसे पेड़ की झाड़ियां को पकड़ा फिर लोगों द्वारा उसे बचाया गया। लेकिन दूसरा बालक सचिन केलकर बह गया घटना सुबह 9:30 बजे के आसपास की  बताई जा रही है। मौके पर नायब तहसीलदार तलेन व पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचे हैं

SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा  बालक की तलाश की जा रही है।

...

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट