
सासाराम समाहरणालय गेट के पास खड़ी बाइक में लगी आग,
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Jul 17, 2025
- 6 views
सासाराम (रोहतास)। जिला मुख्यालय के समाहरणालय गेट के पास गुरुवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब सड़क किनारे खड़ी एक पल्सर मोटरसाइकिल में अचानक आग लग गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पहले बाइक से धुआं निकलता दिखा और कुछ ही देर में उसमें तेज लपटें उठने लगीं।
मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को दी। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन मोटरसाइकिल पूरी तरह जलकर खाक हो गई। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
---
रिपोर्टर