अधिकारियों की लापरवाही कुदरा में एनएच-19 बना मौत का गलियारा, 12 वर्षीय बच्ची की ट्रक से कुचलकर हूई दर्दनाक मौत

आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्का जाम उक्त  स्थल पर आए दिन होती रहती है दुर्घटनाएं

जिला संवाददाता संदीप कुमार की रिपोर्ट 

कैमूर-- जिला अन्तर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर कुदरा ओवरब्रिज के पास का इलाका एक बार फिर एक दर्दनाक हादसे से दहल गया। मंगलवार को दोपहर एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से 12 वर्षीय बच्ची की मौके पर ही हूई दर्दनाक मौत। मृतका की पहचान कुदरा थाना क्षेत्र के कदई गांव निवासी विनोद राम की 12 वर्षीय पुत्री अनुष्का कुमारी के रूप में हुई है। इस घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने अंडरपास की मांग को लेकर एनएच-19 को जाम कर दिया।घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि अनुष्का कुमारी सड़क पार कर रही थी, तभी उसे एक अनियंत्रित ट्रक गाड़ी क्रमांक- एन एल 01 ए जे 2587 ने कुचल दिया


जिससे उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे के बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। देखते ही देखते भारी संख्या में स्थानीय लोग जमा हो गए, और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।तीन दिन पहले शिक्षिका की भी हुई थी मौत। यह घटना उसी स्थान पर हुई है, जहां महज तीन दिन पहले, शुक्रवार को एक शिक्षिका की भी ट्रक से कुचलकर मौत हो गई थी। मृत शिक्षिका की पहचान 55 वर्षीय आशा कुमारी के रूप में हुई थी, जो जहानाबाद के एक इंटर स्तरीय विद्यालय में कार्यरत थीं। वह सड़क पार कर बस पकड़ने जा रही थीं, तभी एक बेलगाम टैंकर ने उन्हें रौंद दिया था, उक्त स्थल पर आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है, लगातार हो रही घटनाओं से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।


                   अंडरपास की मांग को लेकर चक्का जाम

एक के बाद एक हो रही मौतों से गुस्साए ग्रामीणों ने अनुष्का की मौत के बाद एनएच-19 पर जाम लगा दिया। प्रदर्शनकारी मौके पर वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को बुलाने और ओवरब्रिज के नीचे एक अंडरपास का निर्माण तत्काल शुरू कराने की मांग पर अड़े थे। ग्रामीणों का कहना था कि यह इलाका "ब्लैक स्पॉट" बन चुका है, और यहां आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं, जिसमें कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन और एनएचएआई की लापरवाही के कारण लोगों की जानें जा रही हैं। अधिकारियों से अंडरपास की अनेकों बार मांग किया गया पर अधिकारी लापरवाह हैं-


जाम की सूचना मिलते ही कुदरा थाना पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने-बुझाने का काफी प्रयास किया। अधिकारियों ने अंडरपास निर्माण की मांग को उच्चाधिकारियों तक पहुंचाने और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया। 


 पुलिस ने छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआं सदर अस्पताल भेज दिया है। इस घटना से मृतका के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर समय रहते यहां अंडरपास या फुट ओवरब्रिज का निर्माण कर दिया जाता तो इन दुखद घटनाओं को टाला जा सकता था। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें जल्द पूरी नहीं की गईं तो वे फिर से आंदोलन करने को विवश होंगे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट