
जन कल्याण चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 400 नोटबुक्स का वितरण
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jul 12, 2025
- 37 views
भिवंडी । जन कल्याण चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से शनिवार को भिवंडी महानगरपालिका स्कूल क्रमांक 54 (मराठी माध्यम) और स्कूल क्रमांक 73 (उर्दू माध्यम) के विद्यार्थियों को कुल 400 नोटबुक्स वितरित की गईं। यह वितरण ट्रस्ट द्वारा शिक्षा क्षेत्र में सामाजिक सहयोग की भावना से किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में भिवंडी शहर के प्रतिष्ठित उद्योजक रामकांत पांडा तथा उनके सुपुत्र ज्योतिरंजन पांडा उपस्थित रहे। इस अवसर पर शिवम जी, ट्रस्ट के ट्रस्टी मंगेश लालमणी यादव, विनोद अंबादास यनगंडाला एवं सदस्य मनीष यादव, धीरेंद्र पाल, सुभाष पासवान, सोनू पासवान, मुकेश चौबे, अजय यादव, डॉ. बृजेश यादव, चिंटू नायक और पत्रकार संतोष सोनी भी मौजूद थे। कार्यक्रम का संयोजन स्कूल के पूर्व विद्यार्थी और ट्रस्ट के सक्रिय सदस्य कुमार समीर शैख़ ने किया।
ट्रस्ट की इस पहल का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को शैक्षणिक सामग्री प्रदान कर उन्हें शिक्षा में प्रगति के लिए प्रेरित करना है। जन कल्याण चैरिटेबल ट्रस्ट पिछले कई वर्षों से समाजसेवा के क्षेत्र में सक्रिय है और समय-समय पर शिक्षा, स्वास्थ्य व अन्य सामाजिक सरोकारों से जुड़ी गतिविधियों के माध्यम से जनकल्याण के कार्य करता आ रहा है। ट्रस्ट का यह प्रयास जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिए उपयोगी साबित हो रहा है।
रिपोर्टर