
गोलीकांड के मुख्य अभियुक्त को किया गिरफ्तार
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Jul 17, 2025
- 7 views
रोहतास । जिले के विक्रमगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुमार संजय ने अपने कार्यालय कक्ष में गुरुवार को प्रेसवार्ता की। प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि 16 जुलाई को सुबह करीब 07 बजे एक सूचना प्राप्त हुई कि काराकाट थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मंगरा के रोहित कुमार पिता सुनील सिंह को पैसे की लेनदेन के कारण विवाद में उनके ही दो साथी के द्वारा गोली मारकर जख्मी कर दिया गया है। जिन्हें बेहतर इलाज के लिए ट्रामा सेंटर बनारस भेजा गया। उन्होंने कहा कि वादी द्वारा इस घटना में दो व्यक्तियों को नामजद कर कांड प्रतिवेदित कराया गया। कांड की गंभीरता को देखते हुए कांड में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए रोहतास एसपी रौशन कुमार के दिशा-निर्देश पर मेरे नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। जिसमें काराकाट थानाध्यक्ष भागीरथ कुमार के अलावा तकनीकी सहायता के लिए जिला आसूचना इकाई की टीम को भी शामिल किया गया। कहा कि 16 जुलाई की संध्या में गठित पुलिस टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए प्राप्त आसूचना के आधार पर काराकाट थाना क्षेत्र के चिकसिल दुआरी रोड पर स्थित एक मंदिर के पास से इस कांड में संलिप्त अभियुक्त रितेश कुमार उर्फ बधवा पिता स्व० योगेन्द्र सिंह को गिरफ्तार किया गया। बताया कि इस कांड में गिरफ्तार रितेश कुमार उर्फ बधवा ने गठित पुलिस टीम के समक्ष पूछताछ के क्रम में कांड का खुलासा करते हुए बताया कि जख्मी रोहित कुमार के साथ पूर्व से ही पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद था। इस कारण ये अपने एक दोस्त के साथ मिलकर 16 जुलाई की सुबह में रोहित कुमार के गांव में जाकर उसे गोली मारकर जख्मी कर दिया। गिरफ्तार रितेश कुमार उर्फ बधवा के निशानदेही पर इस कांड में उपयोग किए गए एक देशी कट्टा,एक जिन्दा कारतुस व एक खोखा को पुलिस ने ग्राम मंगरा में स्थित एक खंडहरनुमा हाता से बरामद किया गया। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार रितेश कुमार उर्फ बघवा पूर्व में भी काराकाट थाना के दो लूट तथा तीन मारपीट के कांड में फरार था, जिन्हें पुलिस टीम के द्वारा तलाश की जा रही थी। डीएसपी ने कहा कि इस कांड में फरार एक अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
रिपोर्टर