बजरंग दल की घेराबंदी से पकड़ा गया गोवंश से भरा ट्रक , 4 तस्कर गिरफ्तार


तलेन । तलेन क्षेत्र में गोवंश तस्करों के हौसले बुलंद हैं तस्करों द्वारा ट्रकों में भरकर गोवंश तस्करी की जा रही है। बीती रात शनिवार को तलेन के गांव काछीपुरा के पास  गोवंश के तस्करी का मामला सामने आया है। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने घेराबंदी कर गांव काछीपुरा से आ रहे  आयशर ट्रक क्रमांक एमपी 13ZQ2726 को पकड़ा है जिसमें अवैध रूप से चार गोवंश केडे को अमान्य तरीके से भरकर  वध  के लिए ले जाया जा रहा था। बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने चार आरोपियों को पड़कर पुलिस के हवाले किया है। पुलिस ने वाहन को जप्त कर पकड़े गए चार आरोपियों सोनू अहिरवार पिता मांगीलाल अहिरवार निवासी तलेन, चंद्रर लोहापीटा पिता जयनारायण लोहापीटा निवासी तलेन, मेहरबान मालवीय पिता मोहनलाल मालवीय निवासी मालवीय नगर इंदौर, वाहन चालक सुमित गौड़ पिता रघुवीर सिंह गौड़ निवासी देसाई नगर उज्जैन के खिलाफ , गोवंश वंश वध  प्रतिषेध अधिनियम व पशु क्रूरता अधिनियम सहित अन्य धाराओं में  मामला दर्ज किया गया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट