भिवंडी में अपहरण का कहर: फिर लापता हुईं दो नाबालिग लड़कियां तीन दिन में 6 बच्चे गायब

भिवंडी। भिवंडी शहर एक बार फिर नाबालिग लड़कियों के अपहरण से दहल उठा है। महज एक ही दिन में अलग-अलग इलाकों से दो किशोरियां रहस्यमयी ढंग से लापता हो गईं। हैरानी की बात यह है कि बीते तीन दिनों में शहर से छह मासूम बच्चों के लापता होने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं, लेकिन पुलिस अभी तक एक भी सुराग हाथ नहीं लगा सकी है। लगातार बढ़ रही इन वारदातों ने स्थानीय लोगों और अभिभावकों में खौफ और गुस्से का माहौल पैदा कर दिया है।

पहली घटना भिवंडी तालुका के भाटला गांव की है, जहां 17 वर्षीय नाबालिग लड़की अपर लोढ़ा मानकोली इलाके से अचानक लापता हो गई। परिजनों ने उसे ढूंढने की हर मुमकिन कोशिश की, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला तो आखिरकार नारपोली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई। पीड़ित मां ने एफआईआर में आरोप लगाया है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर अगवा कर लिया। मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है।

दूसरी वारदात नवीबस्ती इलाके के ग्लोरी स्कूल परिसर की है। यहां 16 साल 8 महीने की एक किशोरी बुधवार दोपहर करीब 3 बजे घर से बाहर गई और फिर लौटकर नहीं आई। परिवार ने अपने स्तर पर काफी खोजबीन की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। परिजनों को शक है कि उसकी भी किसी ने अपहरण कर लिया है। इस संबंध में भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन में अपहरण का मामला दर्ज किया गया है। लगातार घट रही इन अपहरण की घटनाओं ने पूरे भिवंडी शहर को चिंता में डाल दिया है। नागरिकों का कहना है कि बच्चों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं, जबकि पुलिस अब तक लापता बच्चों का कोई सुराग नहीं ढूंढ पाई है। इलाके में दहशत का माहौल है, और लोग पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई और सतर्कता की मांग कर रहे हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट