कैमूर के जंगल में मिले शव की हुई पहचान


रोहतास। जिले के उगहनी घाट के जंगल में 10 जुलाई को मिले दोनों शवों की पहचान हो गई है। परिजनों ने शव की पहचान किया है। मृतक उत्तर प्रदेश के चंदौली जिला अंतर्गत बरथर गांव निवासी शिवकुमार का 32 वर्षीय पुत्र लक्ष्मण कुमार व उसकी पत्नी हेमंती कुमारी है। परिजनों ने शव के पोस्टमार्टम के बाद दाह संस्कार के लिए अपने साथ ले गए। बता दें कि 10 जुलाई को कैमूर पहाड़ी के जंगल में उगहनी घाट के शीर्ष पर बघउत बाबा के समीप गुप्ताधाम में दुकान लगाए दुकानदारों ने दो शव होने की सूचना पुलिस को दी थी। दोनों शवों को बरामद कर सदर अस्पताल सासाराम पोस्टमार्टम करने के लिए भेजा था। लेकिन सदर अस्पताल में लाश सड़ जाने के कारण पोस्टमार्टम पटना में पीएमसीएच कराया गया।

घटनास्थल पर सिर कटी शव के पास पुलिस को एक मोबाइल फोन बरामद किया था। पुलिस ने फोन के सिमकार्ड से मृतक पति-पत्नी की पहचान की। इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी। परिजनों ने मृतक के कपड़े, जूते व हुलिया देखकर शव की पहचान की। मृतक के शव से सिर अलग था। थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि पुलिस हत्या की प्राथमिक की दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। लेकिन, अभी तक परिजनों ने यह स्पष्ट नहीं कर पाए हैं कि किन स्थिति में कैमूर पहाड़ी के जंगल में दोनों पति-पत्नी गए थे। पूरे मामले की जांच की जा रही है। परिजनों को पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट