
अखिल भारतीय स्वतंत्रता सेनानी का एक दिवसीय धरना
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Jul 16, 2025
- 14 views
रोहतास।अखिल भारतीय स्वतंत्रता सेनानी परिवार कल्याण परिषद की सासाराम इकाई की ओर से अपनी आठ माँगों के समर्थन में समाहरणालय के सामने एकदिवसीय धरना दिया गया। धरना की अध्यक्षता करते हुए नित्यानंद शर्मा ने कहा कि चेनारी के जिला परिषद डाकबंगला के परिसर में वहाँ के स्थानीय स्वतंत्रता सेनानियों के उत्तराधिकारियों द्वारा लगाये गये स्वतंत्रता सेनानियों के नाम वाले शिलापट्ट को बुलडोजर से तोड़ने के बाद भी पिछले दो माह से अब तक दोबारा वहाँ या अन्य स्थान पर नहीं लगाया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। जबकि अनुमंडल पदाधिकारी आशुतोष रंजन ने इस कार्य के लिए कुछ दिन का समय लिया था। नित्यानंद ने सम्बोधन में अपनी अन्य माँगों को गिनाते हुए कहा कि जिले के सभी प्रखंडों में पूर्व से लगे सेनानियों के शिलापट्ट को ऊँचा उठाना, जिनके अब तक नाम नहीं है, उनका शिलापट्ट पर अलग से नाम अंकित कराना,शहीद-स्थल बाबू निशान सिंह के शिलापट्ट को ऊँचा कर इस जगह की घेराबंदी करना, स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों को नियमानुकूल शस्त्र की अनुज्ञप्ति निर्गत करना, बिहार सरकार द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों को विशेष भत्ता प्राप्त होने के बाद भी ससमय भुगतान नहीं करना, जिला मुख्यालय में स्वतंत्रता सेनानी-भवन के निर्माण हेतु स्थान का आवंटन करना, परिचय-पत्र देने में अनावश्यक देर करने की समस्या का जाँच करना तथा स्वतंत्रता सेनानियों की पोती,नतिनी तथा बेटी की शादी हेतु बिहार सरकार के अनुदान में जाँच के नाम पर अनावश्यक विलम्ब को बंद करने की हमारी माँग है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी स्वयं एक स्वतंत्रता सेनानी. के बेटे. हैं, उन्हें इस पर अविलम्ब विचार किया जाना चाहिए। धरना को मुख्य रूप से रमाकांत पाण्डेय, राही शाहाबादी, संतोष कुमार सिंह, रामानंद पाण्डेय, कामेश्वर पाण्डेय, अशोक कुमार तथा विमल प्रसाद ने भी सम्बोधित किया।
रिपोर्टर