पटना सिविल कोर्ट की अधिवक्ता की हत्या पर जिला अधिवक्ता संघ भभुआंं कैमूर में शोक सभा आयोजित

जिला संवाददाता संदीप कुमार की रिपोर्ट 

कैमूर--  जिला अधिवक्ता संघ भभुआं कैमूर के सभागार में पटना सिविल कोर्ट के अधिवक्ता स्वर्गीय जितेंद्र मेहता की हत्या पर शोक सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अधिवक्ताओं ने मृतक अधिवक्ता की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा। शोक सभा की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष रविंद्र नाथ चौबे ने की, जबकि संचालन महासचिव मंटू पाण्डेय के द्वारा किया गया।


अधिवक्ताओं ने काला बिल्ला लगाकर सांकेतिक रूप से विरोध प्रदर्शन करते हुए न्यायिक कार्य किए। मृतक अधिवक्ता जितेंद्र मेहता की हत्या 13 जुलाई 2025 को पटना शहर के सुलतानगंज थाना क्षेत्र में अपराधियों ने गोली मारकर की थी। इस घटना की निंदा करते हुए अधिवक्ताओं ने सरकार से मांग की है कि अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी की जाए, और मृतक अधिवक्ता के परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाए। महासचिव मंटू पाण्डेय ने कहा कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार को अधिवक्ताओं की सुरक्षा के लिए कानून बनाना चाहिए और अधिवक्ताओं का इंश्योरेंस कराना चाहिए। उन्होंने मांग की है कि मृतक अधिवक्ता के आश्रित को एक सरकारी नौकरी दी जाए और मृतक अधिवक्ता के परिवार को एक करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जाएं। शोक सभा में उपाध्यक्ष अनिल कुमार, पूर्व महासचिव ओम प्रकाश गिरीश कुमार, श्रीवास्तव प्रेमनाथ, मिथिलेश कुमार सिंह, शशि कुमार, अमित कुमार, मंटू कुमार, राधा कृष्ण प्रसाद, ऋषभ कुमार मौर्य, रंग बहादुर पाण्डेय सहित काफी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित थे।



रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट