विद्यालय परिसर में खड़ी चार पहिया वाहन से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब हुआ बरामद

सूत्रों की माने तो अवैध शराब के कारोबार में प्रशासन की संलिप्तता से नहीं किया जा सकता इंकार

"दूसरे दिन स्कूल परिसर में ही बियर पी रहे मनचले को शिक्षकों ने पकड़कर किया पुलिस के सुपुर्द" 


कैमूर-- जिला के रामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत नोनार गांव स्थित मध्य विद्यालय परिसर में खड़ी काले रंग की स्ट्रॉम चार पहिया वाहन गाड़ी क्रमांक यूपी 61 ए बी 5999 से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब हुआ बरामद। मौके पर पहुंच  मद्य निषेध विभाग द्वारा शराब सहित वाहन को किया गया जप्त। मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार देर शाम ग्रामीणों द्वारा स्कूल परिसर में खड़ी गाड़ी को देखकर शक बस जब बारिकी से देखा गया, तो गाड़ी के अंदर शराब होने की आशंका हुआ। जिसकी सूचना प्रशासन को दिया गया मौके पर पहुंच थाना प्रशासन एवं मद्य निषेध विभाग के द्वारा जब जांच किया गया तो गाड़ी के अंदर 59 पेटी 8 पी एम एवं 5 पांच पेटी रॉयल स्टैग अंग्रेजी शराब पाया गया। मद्य निषेध विभाग द्वारा शराब सहित गाड़ी को जप्त कर अग्रिम कार्रवाई जारी है।


प्रशासन की संलिप्तता से नहीं किया जा सकता इनकार

वहीं सूत्रों की माने तो शराब के कारोबार में प्रशासन भी संलिप्त हैं, जिला में ऐसा कोई भी थाना नहीं जहां की शराब की कारोबार पर अंकुश लगा हो। जहां कहीं भी ग्रामीण चुस्त दुरुस्त है वहां प्रशासन द्वारा धर पकड़ कर अपनी उपलब्धियां दिखा दिया जाता है। और इतना ही नहीं अपनी उपलब्धियां दिखाने के चक्कर में गुप्त सूत्रों की नाम पर लिखित रूप से पर्दा डाला जाता है, पर गुप्त रूप से तस्करों को सूचित कर दिया जाता है। जिससे की थाना को सूचना देने वाले की जान माल को खतरा बना रहता। इतना ही नहीं प्रशासन द्वारा शराब के कारोबारियों से मिली भगत कर किसी भी तरह से फंसा भी दिया जाता है।

स्कूल परिसर में ही बियर पी रहे मनचले को शिक्षकों ने पकड़कर किया पुलिस के सुपुर्द

वहीं शुक्रवार के दिन विद्यालय प्रारंभ समय में ही उक्त विद्यालय परिसर में थाना क्षेत्र के सिसौड़ा ग्राम वासी नीरज राम पिता शेषनाथ राम को बियर पीते देख स्कूल के शिक्षकों द्वारा पकड़कर प्रशासन के सुपुर्द किया गया। अब सोचने की विषय है की आखिरकार प्रशासन क्या कर रहा है।


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट